जयपुर. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि मार्च तक महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी (Narayan Rane Target MVA Govt) . महाराष्ट्र में BJP की सरकार बनेगी. दो दिवसीय जयपुर दौरे पर आए केंद्रीय लघु औऱ मध्यम उद्योग मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मार्च में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार गिर जाएगी.
राणे ने महाराष्ट्र के राजनीतिक माहौल को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार नहीं है, इसलिए वहां ऐसा माहौल बना हुआ है. मगर मार्च तक वहां भाजपा की सरकार बन जाएगी. इसके बाद अपेक्षित बदलाव देखने को मिलेगा.
पढ़ें- मुंबई केवल मराठियों से नहीं बना, उसे बनाने में राजस्थानियों का बड़ा योगदान है: नारायण राणे
सरकार गिराने की बात सीक्रेट होती है
केंद्रीय मंत्री राणे ने ये भी कहा कि सरकार गिराने और बनाने की बात सीक्रेट होती है. ये मेरे अंदर की बात है. उसको बाहर नहीं निकलना चाहता. केंद्रीय मंत्री राणे ने महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष (Maharashtra BJP President) चंद्रकांत पाटिल का नाम लेकर कहा कि मार्च तक महाराष्ट्र में BJP सरकार बनाने की बात उन्होंने बोली है. यह बात उनकी जुबान से निकली है तो उसे सच साबित करने के लिए हम काम करेंगे. कोरोना काल के दौरान बंद हुए छोटे और मझौले उद्योगों को एक बार फिर से शुरू करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं. इसके लिए भारत सरकार का एमएसएमई मंत्रालय लगातार प्रयासरत है. बंद उद्योगों को सम्बल देने के लिए जल्द ही नई योजनाएं लाने पर विचार किया जा रहा है.
आर्थिक संकट से जूझ रहे उद्योगों को सम्बल देंगे
राणे शुक्रवार को जयपुर के सांगानेर स्थित कुमारप्पा हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट का जायज़ा लिया. इसके बाद मीडिया से बात की. केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कई छोटे और मझौले उद्योग बंद हुए हैं, जो चिंता का विषय बने हुए हैं. यही वजह है कि इन बंद हुए या आर्थिक संकट से जूझ रहे उद्योगों को सम्बल देने और इन्हें फिर से शुरू करने की कवायद चल रही है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका संवाद जारी है. प्रधानमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
पढ़ें- आप भी जानें कानून, क्या महाराष्ट्र पुलिस को नारायण राणे को गिरफ्तार करने का हक है?
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने प्रेस वार्ता के दौरान ने गोबर से पेंट बनाने की नई तकनीक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के पेंट के बाज़ार में आने से ना सिर्फ आमजन बल्कि किसानों को भी फ़ायदा मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि गोबर से पेंट तैयार होने के बाद अब किसानों को गौवंश से दूध के साथ ही उनके गोबर से भी आय प्राप्त हो सकेगी. इस पेंट बनाने के काम आने वाली गोबर 5 रुपए प्रति किलो के भाव से किसानों से खरीदी जायेगी. जिससे किसानों को प्रति माह 300 रुपए तक की अतिरिक्त आय हो सकेगी.
मीडिया से बातचीत करने से पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने खादी ग्रामोद्योग से जुड़े कई उत्पादों को लांच भी किया. इस दौरान खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमेन विनय कुमार सक्सेना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले नारायण राणे ने सांगानेर स्थित कुमारप्पा हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट का ज़ायज़ा लिया. मंत्री राणे ने गोबर से पेंट बनने और प्लास्टिक मिक्स हैंडमेड पेपर बनने की तकनीक को नज़दीक से देखा और जाना. संस्थान में हो रहे रिसर्च को लेकर भी उन्होंने विशेषज्ञों और अधिकारियों से चर्चा की.