ETV Bharat / city

पृथ्वीराज नगर के निवासियों को बड़ी राहत: आवंटन पर ब्याज और पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) पृथ्वीराज नगर के बाशिंदों के लिए राहत की खबर लेकर आया है. पट्टों का इंतजार कर रहे पृथ्वीराज नगर के लोगों को अब आवंटन पर ब्याज और पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. पृथ्वीराज नगर में पहले लगे शिविरों में जिन भी आवेदकों ने पट्टे नहीं लिए हैं, उन पर लगने वाले 15 फीसदी वार्षिक ब्याज के प्रावधान में छूट दी गई है.

पृथ्वीराज नगर,  प्रशासन शहरों के संग अभियान,  jda  jaipur development Authority,  Administration campaigns with cities,  e-mitra center,  JDA Citizen Service Center,  जेडीए परिसर,  www.jda.urban.rajasthan.gov.in , rajasthan news , jaipur news,  rajasthan latest news,  jaipur latest news,  जयपुर लेटेस्ट न्यूज,  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज,  राजस्थान न्यूज Prithviraj Nagar
पृथ्वीराज नगर के निवासियों को बड़ी राहत आवंटन पर ब्याज और पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 1:39 PM IST

जयपुर. विकास प्राधिकरण (jaipur development Authority) की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी करने की प्लानिंग है. अभियान के पहले दिन स्वीकृत योजनाओं की संख्या, योजनाओं में पट्टे देने से शेष रहे भूखंड धारियों को पट्टे जारी किये जाने के लिए जोन उपायुक्त स्तर पर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. वहीं अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए जोन-पृथ्वीराज नगर कार्यालय और नागरिक सेवा केंद्र अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे.

पृथ्वीराज नगर के निवासियों को बड़ी राहत

पढ़ें. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक अक्टूबर को आएंगे जयपुर, मंत्रियों और विधायकों से करेंगे संवाद

राज्य सरकार ने पृथ्वीराज नगर योजना में आवंटन पर ब्याज और पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. साथ ही नियमन की कार्रवाई के लिए फॉलोअप शिविर भी आयोजित किए जा रहे है. जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार पृथ्वीराज नगर में जेडीए ने चार स्पेशल जोन बनाए हैं. अजमेर रोड के उत्तर में पीआरएन नॉर्थ प्रथम, द्वितीय जिसका कार्यालय चित्रकूट में है. जबकि अजमेर रोड के दक्षिण में पीआरएन साउथ प्रथम, द्वितीय का कार्यालय मानसरोवर में बनाया गया है. इन पर आवेदक आवेदन कर पट्टे प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं राज्य सरकार ने पृथ्वीराज नगर में एक बड़ी छूट दी है. पृथ्वीराज नगर में पहले लगे शिविरों में जिन भी आवेदकों ने पट्टे नहीं लिए हैं, उन पर लगने वाले 15 फीसदी वार्षिक ब्याज के प्रावधान में राहत देते हुए बिना ब्याज के पट्टे दिए जाएंगे.

पढ़ें. REET Exam 2021 : जयपुर में 2,51,950 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, पुलिस ने पूरी की तैयारियां

खास बात ये है कि इस छूट के बाद बड़ी संख्या में लोग पट्टों के लिए आवेदन कर रहे हैं. जेडीए इस संबंध में प्रचार-प्रसार भी कर रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में जो भी रियायत वाले पट्टे हैं. उनका 2 अक्टूबर से वितरण शुरू होगा, इसके साथ में पृथ्वीराज नगर योजना के निवासियों को कुछ और राहत देने की भी प्लानिंग की जा रही है.

आपको बता दें कि आवेदक नजदीकी ई-मित्र केंद्र (e-mitra center) जेडीए परिसर (JDA Complex) में स्थित ई-मित्र केंद्र या जेडीए वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन करने के बाद जेडीए नागरिक सेवा केंद्र (JDA Citizen Service Center) में दस्तावेजों की जांच करवा सकता हैं.

जयपुर. विकास प्राधिकरण (jaipur development Authority) की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी करने की प्लानिंग है. अभियान के पहले दिन स्वीकृत योजनाओं की संख्या, योजनाओं में पट्टे देने से शेष रहे भूखंड धारियों को पट्टे जारी किये जाने के लिए जोन उपायुक्त स्तर पर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. वहीं अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए जोन-पृथ्वीराज नगर कार्यालय और नागरिक सेवा केंद्र अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे.

पृथ्वीराज नगर के निवासियों को बड़ी राहत

पढ़ें. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक अक्टूबर को आएंगे जयपुर, मंत्रियों और विधायकों से करेंगे संवाद

राज्य सरकार ने पृथ्वीराज नगर योजना में आवंटन पर ब्याज और पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. साथ ही नियमन की कार्रवाई के लिए फॉलोअप शिविर भी आयोजित किए जा रहे है. जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार पृथ्वीराज नगर में जेडीए ने चार स्पेशल जोन बनाए हैं. अजमेर रोड के उत्तर में पीआरएन नॉर्थ प्रथम, द्वितीय जिसका कार्यालय चित्रकूट में है. जबकि अजमेर रोड के दक्षिण में पीआरएन साउथ प्रथम, द्वितीय का कार्यालय मानसरोवर में बनाया गया है. इन पर आवेदक आवेदन कर पट्टे प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं राज्य सरकार ने पृथ्वीराज नगर में एक बड़ी छूट दी है. पृथ्वीराज नगर में पहले लगे शिविरों में जिन भी आवेदकों ने पट्टे नहीं लिए हैं, उन पर लगने वाले 15 फीसदी वार्षिक ब्याज के प्रावधान में राहत देते हुए बिना ब्याज के पट्टे दिए जाएंगे.

पढ़ें. REET Exam 2021 : जयपुर में 2,51,950 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, पुलिस ने पूरी की तैयारियां

खास बात ये है कि इस छूट के बाद बड़ी संख्या में लोग पट्टों के लिए आवेदन कर रहे हैं. जेडीए इस संबंध में प्रचार-प्रसार भी कर रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में जो भी रियायत वाले पट्टे हैं. उनका 2 अक्टूबर से वितरण शुरू होगा, इसके साथ में पृथ्वीराज नगर योजना के निवासियों को कुछ और राहत देने की भी प्लानिंग की जा रही है.

आपको बता दें कि आवेदक नजदीकी ई-मित्र केंद्र (e-mitra center) जेडीए परिसर (JDA Complex) में स्थित ई-मित्र केंद्र या जेडीए वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन करने के बाद जेडीए नागरिक सेवा केंद्र (JDA Citizen Service Center) में दस्तावेजों की जांच करवा सकता हैं.

Last Updated : Sep 25, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.