जयपुर. सोमवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की जा रही है. राजस्थान के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. अनुपमा सोनी ने भी लोगों से अपील की है कि वह तंबाकू का सेवन करना छोड़ें और इसके लिए योग और मेडिटेशन का सहयोग ले.
डॉ. अनुपमा सोनी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी दुनियाभर में लाखों लोगों को लील रही है और जो लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं उन पर कोरोना ज्यादा असर कर रहा है. तंबाकू सेवन से उनके फेफड़े पहले ही डैमेज हो चुके होते हैं. सोनी ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि ऐसे नशे के साधन हैं. जिनसे व्यक्ति को कैंसर, दिल की बीमारी सहित कई तरह की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं.
सोनी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं द्वारा यदि तंबाकू का सेवन किया जाता है तो उन पर गंभीर असर देखने को मिलता है. तंबाकू के असर से उनका बच्चा कम वजन का पैदा होता है, उनकी प्रीमेच्योर डिलीवरी भी हो सकती है. बच्चों में कई तरह के विकार आ जाते हैं. इसमें बच्चे की असामयिक मौत भी हो सकती है.
अनुपमा सोनी ने कहा तंबाकू उत्पादों पर लिखा होता है कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं इसके बावजूद भी हम मेहनत से कमाये हुए पैसे तंबाकू उत्पादों पर खर्च करते हैं. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों से अपील है कि वे तंबाकू का सेवन छोड़े और योगा, ध्यान एवं व्यायाम का सहारा लें. डॉ. अनुपमा सोनी मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 रह चुकी हैं. वहीं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर गौतम हॉस्पिटल सिविल लाइन जयपुर में जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोगियों को निशुल्क परामर्श देकर दवाइयां भी बांटी गई.