जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में रविवार को रोमांचक मुकाबले में बंगाल वारियर्स के जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-40 से हराकर प्ले ऑफ में अपनी जगह बना ली है. बंगाल की ओर से कप्तान मनिंदर सिंह ने 16 रेड प्वाइंट्स लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.
पढ़ें- बसपा की बैठक में हंगामा, मारपीट तक जा पहुंची स्थिति
हालांकि मैच के अंतिम क्षणों में जयपुर के नीलेश सालुंके ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे निलेश ने 15 रेड प्वाइंट्स लिए. इस जीत के साथ ही बंगाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. तो वहीं जयपुर सातवें स्थान पर है. ऐसे में जयपुर के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं.
वहीं एक अन्य मुकाबले में यू मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 31-25 से हराकर टॉप चार में जगह बनाई है. यू मुंबा की ओर से अभिषेक सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. 23 सितंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें पहला मैच पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा. तो दूसरा मैच दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा.