ETV Bharat / city

Muharram 2020: मोहर्रम के चांद के साथ इस्लामिक साल की शुरुआत, 'हुसैन' की याद में वर्चुअल मजलिस करने की अपील - moharram ka chand

गुलाबी नगरी में गुरुवार को इस्लामिक साल के पहले मोहर्रम का चांद नजर आया. साथ ही इस्लामिक साल 1442 हिजरी की भी शुरुआत हो चुकी है. वहीं, इस बार ताजिए नहीं निकाले जाएंगे. लोग घरों में ही हजरत इमाम हुसैन की याद में वर्चुअल मजलिस करेंगे.

मोहर्रम का चांद  इस्लामिक साल  काजी खालिद उस्मानी  इस्लामिक साल 1442 हिजरी  jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  islamic year 1442 hijri  qazi khalid usmani
इस्लामिक साल की हुई शुरूआत
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 6:56 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में गुरुवार को इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम का चांद नजर आया. इसी के साथ इस्लामिक साल 1442 हिजरी की भी शुरुआत हो चुकी है. चांद नजर आने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी और सोशल मीडिया पर भी बधाइयां देने का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा.

इस्लामिक साल की हुई शुरुआत

हिलाल कमेटी के कन्वीनर चीफ काजी खालिद उस्मानी ने बताया कि चांद नजर आने के साथ ही इस्लामिक नए साल 1442 हिजरी की शुरूआत हो चुकी है. शुक्रवार को मोहर्रम की 1 तारीख होगी. कोरोना संक्रमण के चलते चीफ काजी ने समाज के लोगों से घरों में ही रहने और सामाजिक दूरी की पालना करने की नसीहत दी. साथ ही मास्क लगाने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही आपसी भाईचारे से रहने की अपील की है. हर साल निकलने वाले ताजिए इस बार कोरोना के कारण नहीं निकलेंगे. समाज के लोगों ने घरों से ही हजरत इमाम हुसैन की याद में वर्चुअल मजलिस करेंगे.

यह भी पढ़ेंः छोटी काशी में जन्माष्टमी की धूम, बच्चों ने लड्डू गोपाल का रूप धर मटकी फोड़ी, खाया माखन

बता दें कि मोहर्रम के मौके पर मातमी जुलूस निकाला जाता है, लेकिन कोरोना को देखते हुए इस बार मोहर्रम का महीना शुरू होने से पहले ही राजस्थान पुलिस की तरफ से ताजिया निर्माणकर्ताओं को नोटिस भी दिए जा रहे हैं. नोटिस में कहा गया है कि वह किसी भी तरह से ताजिए के जुलूस या उसके निर्माण में शामिल न हो. अन्यथा पुलिस की ओर से महामारी एक्ट में कार्रवाई भी की जाएगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में गुरुवार को इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम का चांद नजर आया. इसी के साथ इस्लामिक साल 1442 हिजरी की भी शुरुआत हो चुकी है. चांद नजर आने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी और सोशल मीडिया पर भी बधाइयां देने का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा.

इस्लामिक साल की हुई शुरुआत

हिलाल कमेटी के कन्वीनर चीफ काजी खालिद उस्मानी ने बताया कि चांद नजर आने के साथ ही इस्लामिक नए साल 1442 हिजरी की शुरूआत हो चुकी है. शुक्रवार को मोहर्रम की 1 तारीख होगी. कोरोना संक्रमण के चलते चीफ काजी ने समाज के लोगों से घरों में ही रहने और सामाजिक दूरी की पालना करने की नसीहत दी. साथ ही मास्क लगाने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही आपसी भाईचारे से रहने की अपील की है. हर साल निकलने वाले ताजिए इस बार कोरोना के कारण नहीं निकलेंगे. समाज के लोगों ने घरों से ही हजरत इमाम हुसैन की याद में वर्चुअल मजलिस करेंगे.

यह भी पढ़ेंः छोटी काशी में जन्माष्टमी की धूम, बच्चों ने लड्डू गोपाल का रूप धर मटकी फोड़ी, खाया माखन

बता दें कि मोहर्रम के मौके पर मातमी जुलूस निकाला जाता है, लेकिन कोरोना को देखते हुए इस बार मोहर्रम का महीना शुरू होने से पहले ही राजस्थान पुलिस की तरफ से ताजिया निर्माणकर्ताओं को नोटिस भी दिए जा रहे हैं. नोटिस में कहा गया है कि वह किसी भी तरह से ताजिए के जुलूस या उसके निर्माण में शामिल न हो. अन्यथा पुलिस की ओर से महामारी एक्ट में कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Aug 21, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.