जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे की तैयारी जोरों पर है. प्रदेश भाजपा से जुड़ी महिला मोर्चा जयपुर दौरे को लेकर खासी उत्साहित है. यही कारण है कि भाजपा नेत्री ने नड्डा के दौरे के एक दिन पहले अपने हाथों में मेहंदी के जरिए कमल का फूल रचाया.
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने बकायदा इसके लिए सोमवार को अभियान चलाया. पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में मोर्चे से जुड़ी महिला नेत्री जुटी और अपने हाथों में मेहंदी के जरिए कमल का फूल भी मंडवाया. महिलाओं का कहना है कि नड्डा के स्वागत के लिए उन्होंने अपने हाथों में कमल का फूल मेहंदी के जरिए रचाया है.
तिलक लगाकर किया जाएगा स्वागत, जुटेगी 1000 से अधिक महिलाएं
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने जेपी नड्डा के स्वागत की विशेष तैयारी की है. जयपुर एयरपोर्ट पर 1000 से अधिक महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ता जुटेंगे, जो पारंपरिक वेशभूषा में रहेगी. वह तिलक लगाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत करेगी. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बिरला सभागार तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम में भी महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर शामिल होंगे.
पढ़ेंः खराब सड़क होने के बाद भी वसूला जा रहा टोल, विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध
मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्री गर्ग के अनुसार संगठन के स्तर पर इसकी तैयारी कर ली गई है और सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को उनकी उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पार्षद स्वाति परनामी ने बताया कि जेपी नड्डा के आगमन की खुशी सभी कार्यकर्ताओं को है, जिसके चलते नट्टा के स्वागत के लिए बढ़-चढ़कर महिला मोर्चा कार्यकर्ता शामिल होंगी.