ETV Bharat / city

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से पिंजरा तोड़ कर भागा भालू! देखें कैसे फिर किया गया Rescue - etv bharat rajasthan news

राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh biological Park) से शनिवार रात पिंजरा तोड़ कर भालू भाग निकला. भालू के भागने से बंधवा के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. वन विभाग की टीमों ने भालू की तलाश शुरू की. आस पास में पग मार्क देखे गए. पगमार्क का पीछा करते हुए भालू को तलाशने का प्रयास किया गया. लेकिन भालू का पता नहीं लग पाया. इसके बाद भालू के जयसिंहपुरा खोर में आबादी क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली.

Bear from nahargarh biological Zoo runs away
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से पिंजरा तोड़ कर भागा भालू
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 1:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh biological Park) से बीती रात पिंजरा तोड़ कर भागा भालू रेस्क्यू कर लिया गया है. शनिवार देर रात भालू के भागने से बंधवा के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे. वन विभाग की टीमों ने भालू की तलाश शुरू की. आस पास में पग मार्क देखे गए. पगमार्क का पीछा करते हुए भालू को तलाशने का प्रयास किया गया. लेकिन भालू का पता नहीं लग पाया. इसके बाद भालू के जयसिंहपुरा खोर में आबादी क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली. वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. घण्टों की मशक्कत के बाद आखिरकार उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया.

भागा भालू! देखें कैसे फिर किया गया Rescue

जयसिंहपुरा खोर के एक मकान में भालू दुबक कर बैठा हुआ नजर आया. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. बताया जा रहा है कि भालू को एक दिन पहले ही सवाई माधोपुर से रेस्क्यू करके लाया गया था और नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर के पिंजरे में रखा गया था. लेकिन भालू पिंजरा तोड़ कर भाग निकला. जिसके बाद वन विभाग की टीमें तलाश के लिए निकल पड़ी. रेस्क्यू के दौरान लोगों का हुजूम उसे देखने के लिए उमड़ पड़ा.

पढ़ें-चूल्हा-चौका ही नहीं खाकी पहनकर जंगलों की रक्षा भी करती हैं महिला वनकर्मी

जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh biological Park) से बीती रात पिंजरा तोड़ कर भागा भालू रेस्क्यू कर लिया गया है. शनिवार देर रात भालू के भागने से बंधवा के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे. वन विभाग की टीमों ने भालू की तलाश शुरू की. आस पास में पग मार्क देखे गए. पगमार्क का पीछा करते हुए भालू को तलाशने का प्रयास किया गया. लेकिन भालू का पता नहीं लग पाया. इसके बाद भालू के जयसिंहपुरा खोर में आबादी क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली. वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. घण्टों की मशक्कत के बाद आखिरकार उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया.

भागा भालू! देखें कैसे फिर किया गया Rescue

जयसिंहपुरा खोर के एक मकान में भालू दुबक कर बैठा हुआ नजर आया. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. बताया जा रहा है कि भालू को एक दिन पहले ही सवाई माधोपुर से रेस्क्यू करके लाया गया था और नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर के पिंजरे में रखा गया था. लेकिन भालू पिंजरा तोड़ कर भाग निकला. जिसके बाद वन विभाग की टीमें तलाश के लिए निकल पड़ी. रेस्क्यू के दौरान लोगों का हुजूम उसे देखने के लिए उमड़ पड़ा.

पढ़ें-चूल्हा-चौका ही नहीं खाकी पहनकर जंगलों की रक्षा भी करती हैं महिला वनकर्मी

Last Updated : Apr 17, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.