ETV Bharat / city

Jaipur Zila Parishad meeting: साधारण सभा की बैठक में हंगामा, आरोपों के बाद रो पड़ी बीडीओ, कहा- प्रधान पति करते हैं प्रताड़ित - Rajasthan Hindi News

जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई. बैठक तय समय से 50 (Jaipur Zila Parishad meeting) मिनट देरी से शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने विकास कार्य नहीं होने की शिकायत की. बैठक में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आरोप प्रत्यारोप लगाए. प्रधान के आरोपों के बाद एक बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) सदन में रो पड़ी और अपनी पीड़ा सुनाई.

Jaipur Zila Parishad meeting
साधारण सभा की बैठक में हंगामा
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:20 PM IST

जयपुर. जिला परिषद की बुधवार को साधारण सभा की बैठक में सदस्यों ने विकास कार्य (Jaipur Zila Parishad meeting) नहीं होने की शिकायत की. इस दौरान चाकसू प्रधान और बीडीओ ने एक दूसरे पर आरोप लगाए. चाकसू प्रधान के आरोपों के बाद बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी सदन में रो पड़ीं. कृष्णा माहेश्वरी ने प्रधान पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान पति का पंचायत समिति में पूरा दखल रहता है, गाली-गलौच करता है, धमकाता है, पंचायत समिति में भय का माहौल है. कृष्णा माहेश्वरी ने सदन से उनका ट्रांसफर करने की गुजारिश की है.

जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, उनका एक कमेटी बनाकर जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि काम करना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार कर्मचारियों पर दबाव बनाकर हमारा काम नहीं होने देती. रमादेवी ने कहा कि जिला परिषद का साढ़े चार करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था, जिसकी वित्तीय स्वीकृति के लिए दस्तावेज भेजने थे. लेकिन कर्मचारियों ने दस्तावेज नहीं भेजें. राज्य सरकार दबाव बनाकर जिला परिषद के कार्य नहीं होने दे रही.

साधारण सभा की बैठक में हंगामा

पढे़ं. Uproar in Congress meeting in Churu: कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में हंगामा

बैठक में रखे कई एजेंडे: बैठक में कार्रवाई का अनुमोदन सहित कई एजेंडे रखे गए थे. एजेंडे में बिजली, पानी, रसद की व्यवस्था, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पूरक वार्षिक कार्य, योजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन, पंचायत राज संस्थाओं को हस्तांतरित पांचों विभागों के कार्य-कलापों पर चर्चा, पटटा पत्रावलियों का अनुमोदन, जिला परिषद की निजी आय से व्यय का अनुमोदन, जिला परिषद की पूरक वार्षिक कार्य योजना 2022-23 का अनुमोदन आदि शामिल किए गए थे.

जयपुर. जिला परिषद की बुधवार को साधारण सभा की बैठक में सदस्यों ने विकास कार्य (Jaipur Zila Parishad meeting) नहीं होने की शिकायत की. इस दौरान चाकसू प्रधान और बीडीओ ने एक दूसरे पर आरोप लगाए. चाकसू प्रधान के आरोपों के बाद बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी सदन में रो पड़ीं. कृष्णा माहेश्वरी ने प्रधान पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान पति का पंचायत समिति में पूरा दखल रहता है, गाली-गलौच करता है, धमकाता है, पंचायत समिति में भय का माहौल है. कृष्णा माहेश्वरी ने सदन से उनका ट्रांसफर करने की गुजारिश की है.

जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, उनका एक कमेटी बनाकर जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि काम करना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार कर्मचारियों पर दबाव बनाकर हमारा काम नहीं होने देती. रमादेवी ने कहा कि जिला परिषद का साढ़े चार करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था, जिसकी वित्तीय स्वीकृति के लिए दस्तावेज भेजने थे. लेकिन कर्मचारियों ने दस्तावेज नहीं भेजें. राज्य सरकार दबाव बनाकर जिला परिषद के कार्य नहीं होने दे रही.

साधारण सभा की बैठक में हंगामा

पढे़ं. Uproar in Congress meeting in Churu: कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में हंगामा

बैठक में रखे कई एजेंडे: बैठक में कार्रवाई का अनुमोदन सहित कई एजेंडे रखे गए थे. एजेंडे में बिजली, पानी, रसद की व्यवस्था, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पूरक वार्षिक कार्य, योजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन, पंचायत राज संस्थाओं को हस्तांतरित पांचों विभागों के कार्य-कलापों पर चर्चा, पटटा पत्रावलियों का अनुमोदन, जिला परिषद की निजी आय से व्यय का अनुमोदन, जिला परिषद की पूरक वार्षिक कार्य योजना 2022-23 का अनुमोदन आदि शामिल किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.