जयपुर. चार अक्टूबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत निर्वाचित हुए. इसके अलावा अन्य पदों पर भी सी.पी. जोशी गुट के पदाधिकारियों की जीत हुई. ऐसे में निर्वाचित पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण का कार्यक्रम 12 या 13 दिसंबर को आरसीए में आयोजित हो सकता है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. ऐसे में उन्होंने कहा कि इससे पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित अन्य पदाधिकारियों को बुलाने की भी तैयारी की गई है.
पढ़ें: जयपुर में शाहपुरा के निकट गड्ढे में मिला महिला का शव
साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नए ऑफिस को बनाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब आरसीए एकेडमी पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का नया ऑफिस तैयार किया जा रहा है. नए ऑफिस का काम पूरा होते ही, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण करवाया जाएगा.