जयपुर. जोधपुर के अंतरराष्ट्रीय बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का जीर्णोद्धार होगा. इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है. दरअसल लंबे समय से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन नहीं हुआ है. ऐसे में अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए बजट पारित करवा दिया है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का एक डेलिगेशन प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलने पहुंचा था. जहां उन्होंने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के जीर्णोद्धार पर चर्चा की. ऐसे में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 9 करोड़ रुपए का बजट जोधपुर के इस क्रिकेट स्टेडियम के लिए जारी की है.
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि लंबे समय से इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है, तो सबसे पहले इस स्टेडियम का रिनोवेशन किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की तरह यहां भी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए जा सकें.
आईपीएल कराने का लक्ष्य
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगी हुई हैं. ऐसे में दिसंबर माह के बाद स्टेडियम के रिनोवेशन का काम शुरू हो जाएगा और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का लक्ष्य है कि जोधपुर में वर्ष 2022 में कम से कम दो आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाए.
वहीं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से जब पूछा गया कि राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ीयों को पहले पेंशन देने का प्रावधान था, लेकिन बीते कुछ समय से इन खिलाड़ियों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. जिस पर जवाब देते हुए वैभव ने कहा कि इस मामले को लेकर वे आरसीए के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे और खिलाड़ियों के लिए बंद पड़ी इस पेंशन को एक बार फिर से शुरू कराने की कोशिश करेंगे.