जयपुर. दोहरीकरण कार्य के चलते जिस बांद्रा टर्मिनस- चंडीगढ़- बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा को 23 फरवरी और 24 फरवरी को रद्द किया गया था, अब दोबारा चलाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि, अजमेर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस- चंडीगढ़ रेल सेवा को 24 फरवरी और गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़- बांद्रा टर्मिनस को 23 फरवरी के लिए रद्द किया गया था. अब उसे वापस संचालित किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
पढ़ें. अधिकारी सरकार के नीचे काम करते हैं, इसलिए गलतफहमी में ना रहेंः खाचरियावास
बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरीः-
रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए, गाड़ी संख्या 14311/ 14312 /14321/ 14322 बरेली- भुज -बरेली एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
डिब्बे की बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीधाम और दूसरे स्टेशनों के यात्रियों को हर फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक मिल सकेंगी.