ETV Bharat / city

Makar Sankranti 2021: बाल आयोग की अध्यक्ष ने चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:06 PM IST

बाल संरक्षण आयोग (Child Protection Commission) ने चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर लगे रोक (Ban on Chinese manja sale and use) लगाने के लिए कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं. आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने आयोग कार्यालय में सदस्यों के साथ बैठक ली. इस बैठक में मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे (Chinese Manjhe on Makar Sankranti) से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर चर्चा की गई.

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल
बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

जयपुर. जयपुर में मकर सक्रांति का पर्व (Makar Sankranti festival in Jaipur) बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यहां इस दिन पतंगबाजी करने का रिवाज है. बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने आयोग कार्यालय में सदस्यों के साथ हुई बैठक में कहा कि मकर संक्रांति का त्यौहार बच्चों के लिए खास मायने रखता है. बच्चों में पतंगबाजी को लेकर बहुत क्रेज रहता है, लेकिन बाजार में चाइनीज मांझे की बिक्री दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती है. चाइनीज मांझे से ना सिर्फ बच्चों के बल्कि वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है.

चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर लगे संपूर्ण रोक : समाचार पत्रों के माध्यम से भी हमें चाइनीज मांझे से गला और हाथ आदि कटने की खबरें मिल रही है, जो बेहद दुखद है. ऐसे में चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग को लेकर राज्य सरकार भी सख्त है. इसी को ध्यान रखते हुए बाल आयोग अध्यक्ष ने समस्त जिला कलेक्टर्स को पत्र लिख चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर संपूर्ण रोक (Ban on Chinese manja sale and use) लगाने के लिए निर्देशित किया है.

चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर लगे संपूर्ण रोक

यह भी पढ़ें - मकर सक्रांति को लेकर पतंगों की दुकान पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़

इंसानों के साथ साथ पक्षियों के लिए भी हानिकारक

साथ ही बेनीवाल ने कहा कि बच्चों और अन्य लोगों को इससे होने वाले नुकसान को बार में अवगत कराए जाने के निर्देश दिए है.. बेनीवाल ने कहा कि चाइनीज मांझा पक्षियों के लिए भी हानिकारक है और इससे बहुत से पक्षी भी घायल होते हैं. आयोग अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे चाइनीज माझां न तो बेचें और न ही उसका उपयोग करें.

यह भी पढ़ें - राज्यपाल ने दी मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं, चाइनीस मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील

जयपुर. जयपुर में मकर सक्रांति का पर्व (Makar Sankranti festival in Jaipur) बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यहां इस दिन पतंगबाजी करने का रिवाज है. बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने आयोग कार्यालय में सदस्यों के साथ हुई बैठक में कहा कि मकर संक्रांति का त्यौहार बच्चों के लिए खास मायने रखता है. बच्चों में पतंगबाजी को लेकर बहुत क्रेज रहता है, लेकिन बाजार में चाइनीज मांझे की बिक्री दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती है. चाइनीज मांझे से ना सिर्फ बच्चों के बल्कि वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है.

चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर लगे संपूर्ण रोक : समाचार पत्रों के माध्यम से भी हमें चाइनीज मांझे से गला और हाथ आदि कटने की खबरें मिल रही है, जो बेहद दुखद है. ऐसे में चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग को लेकर राज्य सरकार भी सख्त है. इसी को ध्यान रखते हुए बाल आयोग अध्यक्ष ने समस्त जिला कलेक्टर्स को पत्र लिख चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर संपूर्ण रोक (Ban on Chinese manja sale and use) लगाने के लिए निर्देशित किया है.

चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर लगे संपूर्ण रोक

यह भी पढ़ें - मकर सक्रांति को लेकर पतंगों की दुकान पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़

इंसानों के साथ साथ पक्षियों के लिए भी हानिकारक

साथ ही बेनीवाल ने कहा कि बच्चों और अन्य लोगों को इससे होने वाले नुकसान को बार में अवगत कराए जाने के निर्देश दिए है.. बेनीवाल ने कहा कि चाइनीज मांझा पक्षियों के लिए भी हानिकारक है और इससे बहुत से पक्षी भी घायल होते हैं. आयोग अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे चाइनीज माझां न तो बेचें और न ही उसका उपयोग करें.

यह भी पढ़ें - राज्यपाल ने दी मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं, चाइनीस मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.