ETV Bharat / city

विधानसभा में ट्रंप की भारत यात्रा का विरोध, बलवान पूनिया ने कहा, 'पूंजीवादी और कट्टरपंथी समर्थक हैं ट्रंप' - ट्रंप की यात्रा का विरोध

माकपा के विधायक बलवान पूनिया ने सोमवार को विधानसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि ट्रंप घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी समर्थक हैं.

जयपुर की खबर, poonia opposes trump visit
पोस्टर के जरिए ट्रंप की यात्रा का विरोध करते विधायक
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:55 PM IST

जयपुर. माकपा के विधायक बलवान पूनिया ने सोमवार को विधानसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और डॉनल्ड ट्रंप का भाषण सुना. दोनों का भाषण 'मन में राम और बगल में छुरी' जैसा रहा.

ट्रंप की भारत यात्रा का विरोध

पूनिया ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी समर्थक हैं. पहले उन्होंने बयान दिया कि उन्हें हिंदुस्तान से लगाव नहीं है लेकिन मोदी उनके दोस्त हैं. जिस मुल्क से लगाव नहीं हो और उस मुल्क का मुखिया उनका दोस्त हो. ऐसी जगह उन्हें नहीं जाना चाहिए.

विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार गुजरात में सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर रही है. जहां 40 बच्चे आग से मर गए थे. सरकार करोड़ों रुपए ट्रम्प की यात्रा पर खर्च कर रही है, जबकि हिंदुस्तान में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. सरकार दीवार बनाकर अपने कुकर्म छुपाने का प्रयास कर रही है, इसलिए वो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की यात्रा का विरोध कर रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप की घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी नीतियां हिंदुस्तान के संविधान के खिलाफ हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जहां भी गए हैं, वहां कुछ देकर नहीं आए बल्कि कुछ लेकर ही आए है.

पढ़ें: Congress विधायक ने ही प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा दिया...और कह डाली ये बड़ी बात

बलवान पूनिया ने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था बताती है कि अमेरिका जहां भी गया है, वहां उसने जनता को लूटा है.अमेरिका ने इराक को तेल के लिए बर्बाद कर दिया. अमेरिका ने मैत्रीपूर्ण यात्राओं में विश्व बैंक के जरिए अपनी नीतियों को लागू किया. उसी का नतीजा है कि हम मूलभूत सुविधाओं के लिए विधानसभा में लड़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के विरोध का बैनर लेकर बलवान पूनिया विधानसभा में भी पहुंचे उनके इस तरह आने पर आपत्ति भी जताई.

जयपुर. माकपा के विधायक बलवान पूनिया ने सोमवार को विधानसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और डॉनल्ड ट्रंप का भाषण सुना. दोनों का भाषण 'मन में राम और बगल में छुरी' जैसा रहा.

ट्रंप की भारत यात्रा का विरोध

पूनिया ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी समर्थक हैं. पहले उन्होंने बयान दिया कि उन्हें हिंदुस्तान से लगाव नहीं है लेकिन मोदी उनके दोस्त हैं. जिस मुल्क से लगाव नहीं हो और उस मुल्क का मुखिया उनका दोस्त हो. ऐसी जगह उन्हें नहीं जाना चाहिए.

विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार गुजरात में सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर रही है. जहां 40 बच्चे आग से मर गए थे. सरकार करोड़ों रुपए ट्रम्प की यात्रा पर खर्च कर रही है, जबकि हिंदुस्तान में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. सरकार दीवार बनाकर अपने कुकर्म छुपाने का प्रयास कर रही है, इसलिए वो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की यात्रा का विरोध कर रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप की घोर पूंजीवादी और घोर कट्टरपंथी नीतियां हिंदुस्तान के संविधान के खिलाफ हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जहां भी गए हैं, वहां कुछ देकर नहीं आए बल्कि कुछ लेकर ही आए है.

पढ़ें: Congress विधायक ने ही प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा दिया...और कह डाली ये बड़ी बात

बलवान पूनिया ने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था बताती है कि अमेरिका जहां भी गया है, वहां उसने जनता को लूटा है.अमेरिका ने इराक को तेल के लिए बर्बाद कर दिया. अमेरिका ने मैत्रीपूर्ण यात्राओं में विश्व बैंक के जरिए अपनी नीतियों को लागू किया. उसी का नतीजा है कि हम मूलभूत सुविधाओं के लिए विधानसभा में लड़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के विरोध का बैनर लेकर बलवान पूनिया विधानसभा में भी पहुंचे उनके इस तरह आने पर आपत्ति भी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.