जयपुर. जिले की सांभर लेक नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुए चुनाव में कांग्रेस के बालकिशन जांगिड़ ने बाजी मारी है. उन्हें कांग्रेस के 9 पार्षदों के साथ ही पांच निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिला. इससे उनके खाते में 14 वोट पड़े. जबकि भाजपा प्रत्याशी अनिल गट्टानी को 11 वोट मिले. इनमें भाजपा के 9 पार्षदों के अलावा दो निर्दलीय पार्षदों के वोट भी शामिल हैं.
पालिकाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद बालकिशन जांगिड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सांभर कस्बे के चहुंमुखी विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. अपना काम लेकर नगर पालिका आने वाले लोगों के काम समय पर हो और उन्हें चक्कर नहीं लगाने पड़े. ऐसी व्यवस्था करवाई जाएगी.
पढ़ें- झालाना लेपर्ड रिजर्व से आई खुशखबरी...नन्हें शावकों के साथ अठखेलियां करती नजर आई 'लीला'
बता दें कि 25 वार्ड वाली सांभर नगर पालिका में भाजपा और कांग्रेस के बराबर 9-9 पार्षद जीतकर आए हैं. जबकि सात वार्ड ऐसे हैं जहां निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को जीत मिली है. इनमें से पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस के बालकिशन जांगिड़ को समर्थन दिया है. जबकि दो निर्दलीय पार्षद भाजपा के समर्थन में हैं. अब सोमवार को सांभर नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.