जयपुर. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से नेहरू परिवार को नजरअंदाज किए जाने के बाद अब प्रदेश की गहलोत सरकार मुहिम चलाएगी. शिक्षा विभाग की तरफ से होने वाले कार्यक्रमों में मोतीलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी के योगदान के बारे में बताया जाएगा.
शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि भारत सरकार देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. जिन लोगों की वास्तविक आजादी में भूमिका रही, उनका जिक्र तक नहीं किया जा रहा और जिन को लोग जानते तक नहीं हैं, जिनकी कभी कोई भूमिका के बारे में सुना नहीं गया, उनके योगदान का बखान किया जा रहा है. विद्यार्थियों को इतिहास की सही जानकारी मिले, इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए आजादी में जिन की वास्तविक भूमिका रही है, उनके बारे में बच्चों को बताएंगे.
पढ़ें: आजादी का अमृत महोत्सव : भारत-पाक सीमा पर साइकिल रैली का आगाज...कैलाश चौधरी ने क्या कहा, सुनिये
नेहरू परिवार को नजरअंदाज किया: कल्ला ने कहा कि आजादी में मुख्य रूप से जिनका योगदान रहा है उनको तो पीछे रखा और जिनको लोग जानते नहीं हैं उनको आगे रखा जा रहा है. जिन परिवारों की तीन-तीन पीढ़ियां मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी जेल में रहे, उनका कोई जिक्र नहीं किया. नेहरू और गांधी परिवार से आजादी में योगदान को इतनी आसानी से नकारा नहीं जा सकता. भारत सरकार भले ही इन परिवारों को नजरअंदाज कर रही हो, लेकिन हमारी सरकार बच्चों तक नेहरू और गांधी परिवार के साथ-सथ उन सब परिवारों के बारे में स्कूली बच्चों को बताएंगे जिनको भारत सरकार अनदेखा कर रही है. आजादी के अमृत महोत्सव में विद्यार्थियों को आजादी के बारे में सही जानकारी देना, उनसे संबंधित लोगों के बारे में बताना हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य के जरिए अलग-अलग कार्यक्रमों से बच्चों तक सही जानकारी पहुंचाएंगे.
पढ़ें: आजादी का अमृत महोत्सव : वैगन ट्रेजडी के 100 साल, जानें अंग्रेजों का एक और काला अध्याय
6 अगस्त को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड: कल्ला ने कहा कि अभी आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. 6 अगस्त संभावित तारीख है. पूरे प्रदेश में एक समय एक साथ 4 राष्ट्रभक्ति के गीत एक साथ गाए जाएंगे. जिसमें वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, आओ बच्चे तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की और जन गण मन शामिल है. इसी तरह से 9 अगस्त को झंडा दिवस होगा, जिसमें सभी लोग और बच्चे स्कूलों में झंडा लेकर आएंगे.