जयपुर. 22 दिनों से चल रहा आयुष चिकित्सकों का आंदोलन शनिवार को समाप्त हो गया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से वार्ता के बाद आयुष चिकित्सकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया और काम पर लौट गए. गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर आयुष चिकित्सक पिछले 22 दिन से प्रदेशभर में आंदोलन कर रहे थे.
पढ़ें: जयपुर: मुख्य सचिव ने कोरोना के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक
आयुष चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि शनिवार को सभी आयुष चिकित्सकों ने पीसीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. लेकिन, आयुष चिकित्सकों को वार्ता के लिए बुलाया गया और विधायक अमीन कागजी ने मध्यस्था करते हुए आयुष चिकित्सकों की वार्ता चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से करवाई. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने आयुष चिकित्सकों की सभी मांगे माने जाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद 22 दिन से चल रहा आंदोलन आयुष चिकित्सकों ने स्थगित कर दिया और काम पर लौट गए.
पढ़ें: उदयपुरः मानसून की सक्रियता के बाद सूखती झीलों में आए प्राण, बढ़ा जलस्तर
बता दें कि प्रदेशभर के करीब 2 हजार आयुष चिकित्सक लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और अपनी इसी मांग को लेकर इन चिकित्सकों ने पीसीसी कार्यालय और विधानसभा का भी घेराव किया था. लेकिन, शनिवार को चिकित्सा मंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया. हालांकि, 31 अगस्त को एक बार फिर से आयुष चिकित्सकों की वार्ता स्वास्थ्य मंत्री से होगी.