ETV Bharat / city

आयुष चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर किया विधानसभा का घेराव - Rajasthan Ayush doctor protests

आयुष चिकित्सकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

Rajasthan Ayush doctor work boycott,  Rajasthan Ayush doctor protests
आयुष चिकित्सकों ने किया विधानसभा का घेराव
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 4:50 PM IST

जयपुर. प्रदेशभर के आयुष चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 14 दिन से लगातार राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार के बाद शुक्रवार को आयुष चिकित्सकों ने विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती, इसी तरह से आयुष चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

आयुष चिकित्सकों ने किया विधानसभा का घेराव

मामले को लेकर आयुष चिकित्सकों का कहना है कि बीते 2 सप्ताह से प्रदेश भर के आयुष चिकित्सक मानदेय में वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में बीते 14 दिनों से करीब 2000 आयुष चिकित्सक सामूहिक कार्य बहिष्कार पर हैं. इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश भर के आयुष चिकित्सकों ने विधानसभा का घेराव किया और नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया.

पढ़ें- सदन में बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- बचाव ही कोरोना का उपचार, लेकिन लोगों ने जो सावधानी छोड़ी है वो खतरे की घंटी

आयुष चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के इस दौर में सभी चिकित्सकों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर, मोबाइल ओपीडी, सैंपलिंग और रैपिड रिस्पांस टीम के रूप में कार्य किया है. इसके बावजूद सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है. उनका कहना है कि सत्ता में आने से पहले खुद सरकार ने अपनी जन घोषणा पत्र में आयुष चिकित्सकों की मांग पूरा करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कदम सरकार की ओर से नहीं उठाया गया है.

ऐसे में आयुष चिकित्सकों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती, तब तक सामूहिक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. उनका कहना है कि विरोध प्रदर्शन प्रदेश भर में जारी रहेगा.

जयपुर. प्रदेशभर के आयुष चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 14 दिन से लगातार राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार के बाद शुक्रवार को आयुष चिकित्सकों ने विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती, इसी तरह से आयुष चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

आयुष चिकित्सकों ने किया विधानसभा का घेराव

मामले को लेकर आयुष चिकित्सकों का कहना है कि बीते 2 सप्ताह से प्रदेश भर के आयुष चिकित्सक मानदेय में वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में बीते 14 दिनों से करीब 2000 आयुष चिकित्सक सामूहिक कार्य बहिष्कार पर हैं. इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश भर के आयुष चिकित्सकों ने विधानसभा का घेराव किया और नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया.

पढ़ें- सदन में बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- बचाव ही कोरोना का उपचार, लेकिन लोगों ने जो सावधानी छोड़ी है वो खतरे की घंटी

आयुष चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के इस दौर में सभी चिकित्सकों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर, मोबाइल ओपीडी, सैंपलिंग और रैपिड रिस्पांस टीम के रूप में कार्य किया है. इसके बावजूद सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है. उनका कहना है कि सत्ता में आने से पहले खुद सरकार ने अपनी जन घोषणा पत्र में आयुष चिकित्सकों की मांग पूरा करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कदम सरकार की ओर से नहीं उठाया गया है.

ऐसे में आयुष चिकित्सकों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती, तब तक सामूहिक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. उनका कहना है कि विरोध प्रदर्शन प्रदेश भर में जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.