जयपुर. आवासन मंडल ने कोरोना संक्रमण काल के चलते 23 मार्च को होने वाली कोचिंग हब की वर्कशॉप और आतिश मार्केट के शोरूम भूखंडों की नीलामी को स्थगित किया गया है. इस संबंध में मंडल जल्द अगली तारीख तय करेगा.
आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर में प्रस्तावित कोचिंग हब के निर्माण के संबंध में कोचिंग संचालकों के सुझाव के लिए 23 मार्च को वर्कशॉप का आयोजन किया जाना था. लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में 67 हजार वर्ग मीटर भूमि पर प्रदेश का पहला इको फ्रेंडली कोचिंग विकसित किया जाएगा. इसके नियोजन और परिकल्पना के लिए प्रदेश के अग्रणी कोचिंग संचालकों के साथ विचार-विमर्श के लिए कार्यशाला प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए इस वर्कशॉप को आगामी तारीख तय होने तक स्थगित किया गया है.
पढ़ें- CORONA EFFECT: उदयपुर में रेलवे सेवाएं बाधित, 11 ट्रेनों को आंशिक तौर पर किया रद्द
इसके साथ ही जयपुर की प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में विकसित आतिश मार्केट के 12 शोरूम भूखंडों की भी नीलामी को स्थगित कर दिया गया है. 23 मार्च को होने वाली नीलामी अब 30 मार्च को आयोजित की जाएगी. आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इस मार्केट में 94 शोरूम भूखंड विकसित किए गए हैं, जिसका पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है.
पहले चरण में 13 भूखंड की नीलामी से 21 करोड़, जबकि दूसरे चरण में 12 शोरूम भूखण्ड की नीलामी से 15 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था. बहरहाल, राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में धारा 144 भी लागू है. ऐसे में ये आयोजन होने की संभावना पहले ही कम थी. वहीं अब मंडल की ओर से इन्हें स्थगित करने की औपचारिकता भी पूरी कर दी गई है.