ETV Bharat / city

तारीफ ऐसी कि मंद-मंद मुस्कुरा पड़े मुख्यमंत्री, इस IAS अधिकारी ने गहलोत को बता डाला राजस्थान का 'भगीरथ' - तारीफों के कसीदे

अक्सर राजनेता और कार्यकर्ता को अपने नेताओं की तारीफों के कसीदे पढ़ते सुना होगा, लेकन ऐसा बहुत कम होता है जब एक प्रशानिक सेवा का अधिकारी मुखिया की इस कदर तारीफ करे और उसे राजस्थान के विकास का 'भगीरथ' बता दे. ऐसा गुरुवार को देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के कई प्रोजेक्टों का वर्चुअल शुभारंभ और उद्धघाटन कर रहे थे.

virtual foundation program
तारीफ ऐसी कि मंद-मंद मुस्कुरा पड़े मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:39 AM IST

जयपुर. नगरीय विकास विभाग स्वायत शासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा (Principal Secretary kunji lal meena) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. समारोह में उन्होंने कहा कि जिस रूप में गंगा मैया को शिवजी की जटाओं से धरती पर उतारने में राजा भगीरथ के भगीरथी प्रयासों को आज भी याद किया जाता है. उसी तर्ज पर मारवाड़ और राजस्थान में विकास रूपी गंगा को उतारने में सीएम गहलोत को हजारों बरसों तक याद किया जाता रहेगा.

तारीफ ऐसी कि मंद-मंद मुस्कुरा पड़े मुख्यमंत्री...

गुरुवार को जोधपुर के विकास कामों के वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में मीणा ने कहा कि किसी सीएम गहलोत की वजह से आज जोधपुर विश्व के नक्शे पर आ गया है. राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं जोधपुर में हैं जो मुख्यमंत्री की देन है. जिस वक्त मीणा स्वयं गहलोत की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें राजा भगीरथ की उपमा दे रहे थे, उस वक्त गहलोत मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे.

पढ़ें : Fuel Price : पेट्रोल में 29 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी, जून के 4 दिनों में दो बार बढ़ी कीमत

मीणा ने कहा कि सीएम गहलोत में विकास की गंगा बहाने के संस्कार बचपन से ही आ गए थे. जोधपुर के तत्कालीन मेयर टाक साहब ने यह मुझे बताया था. वर्ष 1965 में बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत जोधपुर नगर परिषद के सभापति थे. बाबू लक्ष्मण सिंह सीएम गहलोत के पिता थे. उस वक्त टाक साहब उपसभापति थे. सीएम गहलोत 14-15 साल की उम्र में ही उस वक्त अपने पिता के पास सोजती गेट पर नगर परिषद के ऑफिस चले जाते थे और अपने पिता को काम करते देखते थे.

बाबू लक्ष्मण सिंह जादूगर के रूप में विख्यात थे. बाबू लक्ष्मण सिंह ने जोधपुर नगरपालिका अध्यक्ष रहते विकास के जो काम करवाए वही संस्कार आज भी मुख्यमंत्री जी में है. सीएम गहलोत ही जोधपुर को विश्व के नक्शे पर लेकर आए. आज जोधपुर में एनएलयू, आईआईटी, एम्स सहित कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान हैं जो गहलोत की ही देन है.

जयपुर. नगरीय विकास विभाग स्वायत शासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा (Principal Secretary kunji lal meena) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. समारोह में उन्होंने कहा कि जिस रूप में गंगा मैया को शिवजी की जटाओं से धरती पर उतारने में राजा भगीरथ के भगीरथी प्रयासों को आज भी याद किया जाता है. उसी तर्ज पर मारवाड़ और राजस्थान में विकास रूपी गंगा को उतारने में सीएम गहलोत को हजारों बरसों तक याद किया जाता रहेगा.

तारीफ ऐसी कि मंद-मंद मुस्कुरा पड़े मुख्यमंत्री...

गुरुवार को जोधपुर के विकास कामों के वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में मीणा ने कहा कि किसी सीएम गहलोत की वजह से आज जोधपुर विश्व के नक्शे पर आ गया है. राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं जोधपुर में हैं जो मुख्यमंत्री की देन है. जिस वक्त मीणा स्वयं गहलोत की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें राजा भगीरथ की उपमा दे रहे थे, उस वक्त गहलोत मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे.

पढ़ें : Fuel Price : पेट्रोल में 29 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी, जून के 4 दिनों में दो बार बढ़ी कीमत

मीणा ने कहा कि सीएम गहलोत में विकास की गंगा बहाने के संस्कार बचपन से ही आ गए थे. जोधपुर के तत्कालीन मेयर टाक साहब ने यह मुझे बताया था. वर्ष 1965 में बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत जोधपुर नगर परिषद के सभापति थे. बाबू लक्ष्मण सिंह सीएम गहलोत के पिता थे. उस वक्त टाक साहब उपसभापति थे. सीएम गहलोत 14-15 साल की उम्र में ही उस वक्त अपने पिता के पास सोजती गेट पर नगर परिषद के ऑफिस चले जाते थे और अपने पिता को काम करते देखते थे.

बाबू लक्ष्मण सिंह जादूगर के रूप में विख्यात थे. बाबू लक्ष्मण सिंह ने जोधपुर नगरपालिका अध्यक्ष रहते विकास के जो काम करवाए वही संस्कार आज भी मुख्यमंत्री जी में है. सीएम गहलोत ही जोधपुर को विश्व के नक्शे पर लेकर आए. आज जोधपुर में एनएलयू, आईआईटी, एम्स सहित कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान हैं जो गहलोत की ही देन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.