जयपुर. नगरीय विकास विभाग स्वायत शासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा (Principal Secretary kunji lal meena) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. समारोह में उन्होंने कहा कि जिस रूप में गंगा मैया को शिवजी की जटाओं से धरती पर उतारने में राजा भगीरथ के भगीरथी प्रयासों को आज भी याद किया जाता है. उसी तर्ज पर मारवाड़ और राजस्थान में विकास रूपी गंगा को उतारने में सीएम गहलोत को हजारों बरसों तक याद किया जाता रहेगा.
गुरुवार को जोधपुर के विकास कामों के वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में मीणा ने कहा कि किसी सीएम गहलोत की वजह से आज जोधपुर विश्व के नक्शे पर आ गया है. राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं जोधपुर में हैं जो मुख्यमंत्री की देन है. जिस वक्त मीणा स्वयं गहलोत की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें राजा भगीरथ की उपमा दे रहे थे, उस वक्त गहलोत मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे.
पढ़ें : Fuel Price : पेट्रोल में 29 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी, जून के 4 दिनों में दो बार बढ़ी कीमत
मीणा ने कहा कि सीएम गहलोत में विकास की गंगा बहाने के संस्कार बचपन से ही आ गए थे. जोधपुर के तत्कालीन मेयर टाक साहब ने यह मुझे बताया था. वर्ष 1965 में बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत जोधपुर नगर परिषद के सभापति थे. बाबू लक्ष्मण सिंह सीएम गहलोत के पिता थे. उस वक्त टाक साहब उपसभापति थे. सीएम गहलोत 14-15 साल की उम्र में ही उस वक्त अपने पिता के पास सोजती गेट पर नगर परिषद के ऑफिस चले जाते थे और अपने पिता को काम करते देखते थे.
बाबू लक्ष्मण सिंह जादूगर के रूप में विख्यात थे. बाबू लक्ष्मण सिंह ने जोधपुर नगरपालिका अध्यक्ष रहते विकास के जो काम करवाए वही संस्कार आज भी मुख्यमंत्री जी में है. सीएम गहलोत ही जोधपुर को विश्व के नक्शे पर लेकर आए. आज जोधपुर में एनएलयू, आईआईटी, एम्स सहित कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान हैं जो गहलोत की ही देन है.