ETV Bharat / city

बदमाशों ने किया रंगदारी के लिए ट्रैवल्स कारोबारी पर हमला, भाई पर चढ़ाई गाड़ी - Miscreants threats to kill in Jaipur

जयपुर के सिंधी कैंप से श्याम नगर थाना इलाके तक कारोबारी का पीछा करके बदमाशों ने मारपीट (attack on businessman for extortion in Jaipur) कर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया. सरेआम इस तरह की गुंडागर्दी से राजधानी में सुरक्षा की पोल खुल रही है. कारोबारी का आरोप है कि दो बदमाश कई दिनों से उनसे रंगदारी मांग रहे हैं और जान से मारने की धमकी (Miscreants threats to kill in Jaipur) दे रहे हैं.

ttack on businessman for extortion in Jaipur
रंगदारी के लिए ट्रैवल्स कारोबारी पर हमला
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 1:21 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और अब बदमाश (attack on businessman for extortion in Jaipur) रंगदारी के लिए न केवल लोगों को धमका रहे हैं, बल्कि उन पर जानलेवा हमला भी बाज कर रहे हैं. श्याम नगर थाना इलाके में शुक्रवार को राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बंगले के बाहर तीन गाड़ियों में सवार होकर आए 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक ट्रैवल्स कारोबारी पर हमला कर दिया. बदमाशों ने ट्रैवल्स कारोबारी व उसके भाई को पीटा और गाड़ी चढ़ाकर (miscreants rammed the car on businessman) उसे जान से मारने की कोशिश की. बदमाशों की सारी करतूत घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

ऑफिस से घर तक किया पीछा - श्याम नगर थाना अधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि ट्रैवल्स कारोबारी योगेश यादव का सिंधी कैंप इलाके में ऑफिस है. शुक्रवार को जब वह अपने भाई गोविंद के साथ ऑफिस से घर आने लगे, तभी एक जीप और दो कार में सवार कुछ बदमाश उनकी कार का पीछा करने लगे. जैसे ही योगेश यादव अपने घर के पास पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने अपनी एक गाड़ी उनकी कार के आगे लाकर रोक दी. इसके बाद तीनों गाड़ियों में से बदमाश हाथों में डंडे और पत्थर लेकर नीचे उतरे और योगेश की कार पर हमला करना शुरू कर दिया. योगेश ने कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा पाए. योगेश और उनका भाई गोविंद कार से नीचे उतरकर घर की ओर पैदल भागने लगे तो बदमाशों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने धक्का देकर गोविंद को सड़क पर गिरा दिया और मारपीट कर उस पर कार चढ़ा दी, जिसके चलते गोविंद को काफी चोट आई. बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. योगेश ने पुलिस को बताया कि सुल्तान गुर्जर और भूप्पी बन्ना नामक बदमाश उसे पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं और रंगदारी देने (Miscreants threats to kill in Jaipur) के लिए कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और अब बदमाश (attack on businessman for extortion in Jaipur) रंगदारी के लिए न केवल लोगों को धमका रहे हैं, बल्कि उन पर जानलेवा हमला भी बाज कर रहे हैं. श्याम नगर थाना इलाके में शुक्रवार को राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बंगले के बाहर तीन गाड़ियों में सवार होकर आए 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक ट्रैवल्स कारोबारी पर हमला कर दिया. बदमाशों ने ट्रैवल्स कारोबारी व उसके भाई को पीटा और गाड़ी चढ़ाकर (miscreants rammed the car on businessman) उसे जान से मारने की कोशिश की. बदमाशों की सारी करतूत घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

ऑफिस से घर तक किया पीछा - श्याम नगर थाना अधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि ट्रैवल्स कारोबारी योगेश यादव का सिंधी कैंप इलाके में ऑफिस है. शुक्रवार को जब वह अपने भाई गोविंद के साथ ऑफिस से घर आने लगे, तभी एक जीप और दो कार में सवार कुछ बदमाश उनकी कार का पीछा करने लगे. जैसे ही योगेश यादव अपने घर के पास पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने अपनी एक गाड़ी उनकी कार के आगे लाकर रोक दी. इसके बाद तीनों गाड़ियों में से बदमाश हाथों में डंडे और पत्थर लेकर नीचे उतरे और योगेश की कार पर हमला करना शुरू कर दिया. योगेश ने कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा पाए. योगेश और उनका भाई गोविंद कार से नीचे उतरकर घर की ओर पैदल भागने लगे तो बदमाशों ने दोनों को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने धक्का देकर गोविंद को सड़क पर गिरा दिया और मारपीट कर उस पर कार चढ़ा दी, जिसके चलते गोविंद को काफी चोट आई. बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. योगेश ने पुलिस को बताया कि सुल्तान गुर्जर और भूप्पी बन्ना नामक बदमाश उसे पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं और रंगदारी देने (Miscreants threats to kill in Jaipur) के लिए कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.