जयपुर. जिले के शाहपुरा थाना इलाके के नाथावाला गांव में सोमवार रात बदमाशो ने एसबीआई बैंक (SBI Bank) के एटीएम बूथ को तोड़ दिया. वारदात के दौरान एटीएम मशीन में आग लग गई जिससे मशीन व उसमें रखे हज़ारों रूपए के नोट जलकर राख हो गए. सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना और जांच शुरु कर दी है.
गैस कटर की चिंगारी ने पकड़ी आग
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की जिसके बाद संभवत: गैस कटर से निकलने वाली चिंगारी से आग लग गई होगी. इतना ही नहीं शातिर बदमाशों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए. फिलहाल पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है और जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - झुंझुनू : पिलानी थाने का एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
पुलिस को मिले जले हुए नोट
नाथावाला गांव की मुख्य सड़क पर एसबीआई बैंक का एटीएम बूथ है. यहां बीती रात अज्ञात बदमाश शटर तोड़कर अंदर घुस गए और एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया. बदमाशों ने गैस कटर से मशीन को काटने की कोशिश की. इस दौरान मशीन में आग भी लग गई. आग से मशीन व उसमें रखे रुपए जल गए. सुबह जब ग्रामीणों ने बूथ की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी तो डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया व थाना प्रभारी विजेंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. बूथ के अंदर जले हुए नोट बिखरे पड़े थे और माचिस भी पड़ी मिली.