जयपुर. राजधानी में गुरुवार को ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन आयोजित किया गया. थर्ड आई एस्ट्रोलॉजी की ओर से आयोजित हुए इस सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने किया. इस मौके पर सम्मेलन में देशभर से आए विद्वानों ने ग्रहों के विषय पर मंथन किया.
इस अवसर पर एस्ट्रोलॉजर डॉ. रोशनी टांक ने बताया कि बीते साल 2020 में हम सभी पेंडेमिक काल से गुजरे हैं और सभी बहुत चिंताओं से जूझ रहे थे. इसी बीच किसी को फाइनेंशियल समस्या हुई तो किसी को हेल्थ प्रॉब्लम हुई, लेकिन हम यह मानते हैं कि ज्योतिष के अंदर हर समस्या का समाधान छुपा हुआ है.
इसीलिए इस महासम्मेलन का आयोजन किया गया. ताकि सभी विद्वानों को इकठ्ठा किया जाए और इस नए संवत को एक नए तरीके से लिखा जाए. साथ ही इसका समीकरण किया जाए, ताकि उसी बेसिक ज्ञान को लोग अपने जीवन में उतार सके और अपने जीवन को एक अच्छी पॉजिटिव दिशा दे सके. ज्योतिष महासम्मेलन में महाराष्ट्र, दिल्ली, कलकत्ता, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और पंजाब सहित अन्य विभिन्न शहरों के ज्योतिषी, वास्तुविद, टेरो कार्ड रीडर और रेकी मास्टर ने भाग लिया.
महासम्मेलन के पहले सत्र में हाथोज के बाल मुकुंद महाराज, पंडित मुकेश भारद्वाज और रामकृष्ण द्रविड़ ने अपने उद्बोधन के माध्यम से अपने अनूठे ज्ञान को साझा किया. साथ ही नगर प्रभा नाम की पत्रिका का विमोचन भी किया. इस मौके पर चयनित ज्योतिष विद्वानों और शहर के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया.