ETV Bharat / city

विधायकों को एक महीने में खाली करने होंगे आवास, बहुमंजिला इमारतों में शिफ्ट होंगे MLA - जयपुर की खबर

विधानसभा सचिवालय ने नोटिस जारी करते हुए विधायकों को सरकारी आवास खाली करने को कहा है. सरकार अब नए आवास विधानसभा के पास बने विधायक क्वार्टर्स की जमीन पर बनाएगी.

जयपुर की खबर, rajasthan mla, mla news
मल्टी स्टोरी इमारतों में शिफ्ट होंगे विधायक...
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 12:25 PM IST

जयपुर. विधायकों के नए आवास की सालों पुरानी मांग अब सुलझने वाली है. विधानसभा सचिवालय ने नोटिस जारी करते हुए विधायकों को सरकारी आवास खाली करने को कहा है. सरकार अब नए बहुमंजिला आवास विधानसभा के पास बने विधायक क्वार्टर्स की जमीन पर बनाएगी. जालूपुरा में बने MLA क्वार्टर्स की जमीन JDA को बेचकर जो धन इकट्ठा होगा, उससे बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे.

मल्टी स्टोरी इमारतों में शिफ्ट होंगे विधायक...

विधायकों को वैकल्पिक आवास व्यवस्था के लिए दिए ये तीन ऑप्शन...

विधानसभा सचिवालय ने जिन विधायकों को आवास खाली करने के नोटिस जारी किए हैं. उन्हें वैकल्पिक आवास के लिए 3 ऑप्शन भी दिए हैं. इसमें जयपुर नगर निगम दायरे में खुद रहने की व्यवस्था करने वाले विधायकों को 30 हजार रुपये हर महीने दिये जाएंगे.

पढ़ें. जयपुर में करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त, ग्रामीण इलाकों में हो रही थी सप्लाई

वहीं इन विधायकों को गांधीनगर और विधायक पुरी के आवासों में प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवास आवंटित किए जाएंगे. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आवास भी प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवंटित किये जाएंगे.

जयपुर. विधायकों के नए आवास की सालों पुरानी मांग अब सुलझने वाली है. विधानसभा सचिवालय ने नोटिस जारी करते हुए विधायकों को सरकारी आवास खाली करने को कहा है. सरकार अब नए बहुमंजिला आवास विधानसभा के पास बने विधायक क्वार्टर्स की जमीन पर बनाएगी. जालूपुरा में बने MLA क्वार्टर्स की जमीन JDA को बेचकर जो धन इकट्ठा होगा, उससे बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे.

मल्टी स्टोरी इमारतों में शिफ्ट होंगे विधायक...

विधायकों को वैकल्पिक आवास व्यवस्था के लिए दिए ये तीन ऑप्शन...

विधानसभा सचिवालय ने जिन विधायकों को आवास खाली करने के नोटिस जारी किए हैं. उन्हें वैकल्पिक आवास के लिए 3 ऑप्शन भी दिए हैं. इसमें जयपुर नगर निगम दायरे में खुद रहने की व्यवस्था करने वाले विधायकों को 30 हजार रुपये हर महीने दिये जाएंगे.

पढ़ें. जयपुर में करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त, ग्रामीण इलाकों में हो रही थी सप्लाई

वहीं इन विधायकों को गांधीनगर और विधायक पुरी के आवासों में प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवास आवंटित किए जाएंगे. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आवास भी प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवंटित किये जाएंगे.

Intro:विधायकों को एक माह में खाली करने होंगे आवास मल्टीस्टोरी इमारतों में शिफ्ट होंगे विधायक
विधानसभा सचिवालय ने जारी किया परिपत्र,अस्थाई आवास के लिए दिए तीन विकल्प

जयपुर (इंट्रो)
विधायकों के नए आवाज की वर्षों पुरानी मांग अब सुलझने वाली है। विधानसभा सचिवालय की ओर से जयपुर में विधायकों को आवंटित किए गए सरकारी आवास खाली करने के नोटिस दिए गए हैं ।नए बहुमंजिला आवास विधानसभा के पास बने विधायक क्वार्टर्स की जमीन पर ही बनाए जाएंगे तो वहीं जालूपुरा में निर्मित एमएलए क्वार्टर्स की जमीन को जेडीए बेचकर इससे प्राप्त होने वाले धन से यह बहुमंजिला आवास का निर्माण करवाएगा।

विधायकों को वैकल्पिक आवास व्यवस्था के लिए दिए ये तीन ऑप्शन-

विधानसभा सचिवालय ने जिन विधायकों को आवास खाली करने के नोटिस दिए हैं। उन्हें वैकल्पिक आवास के लिए तीन ऑप्शन भी दिए है। इसमें जयपुर नगर निगम दायरे में स्वयं के स्तर पर आवास में रहने की व्यवस्था करने के लिए ₹30000 प्रतिमाह दिया जाएगा। वही इन विधायकों को गांधीनगर और विधायक पुरी स्थित आवासों में से आवास की मांग प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवंटित किए जा सकेंगे। वही राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आवास भी प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवंटित हो पाएंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा के पश्चिमी द्वार के सामने 174 एमएलए क्वार्टर्स बनाए जाएंगे। सरकार के पास धन की कमी है। इसके चलते पिछली भाजपा सरकार के समय भी को ये काम एक सरकारी उपक्रम की कंपनी को दिया गया था लेकिन बाद में यह अटक गया। प्रदेश की गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद एमएलए के लिए बहुमंजिला फ्लैट्स बनाने का काम जेडीए को सौंपा है, जिसे जेडीए अब काम तेजी से पूरा कराना चाहती है ।

(Edited vo pkg)






Body:(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.