जयपुर. विधायकों के नए आवास की सालों पुरानी मांग अब सुलझने वाली है. विधानसभा सचिवालय ने नोटिस जारी करते हुए विधायकों को सरकारी आवास खाली करने को कहा है. सरकार अब नए बहुमंजिला आवास विधानसभा के पास बने विधायक क्वार्टर्स की जमीन पर बनाएगी. जालूपुरा में बने MLA क्वार्टर्स की जमीन JDA को बेचकर जो धन इकट्ठा होगा, उससे बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे.
विधायकों को वैकल्पिक आवास व्यवस्था के लिए दिए ये तीन ऑप्शन...
विधानसभा सचिवालय ने जिन विधायकों को आवास खाली करने के नोटिस जारी किए हैं. उन्हें वैकल्पिक आवास के लिए 3 ऑप्शन भी दिए हैं. इसमें जयपुर नगर निगम दायरे में खुद रहने की व्यवस्था करने वाले विधायकों को 30 हजार रुपये हर महीने दिये जाएंगे.
पढ़ें. जयपुर में करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त, ग्रामीण इलाकों में हो रही थी सप्लाई
वहीं इन विधायकों को गांधीनगर और विधायक पुरी के आवासों में प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवास आवंटित किए जाएंगे. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आवास भी प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर आवंटित किये जाएंगे.