ETV Bharat / city

जयपुरः जिला प्रशासन कर्मचारी से बदतमीजी करने पर एएसआई सस्पेंड

जयपुर ट्रेफिक पुलिस में तैनात एएसआई राजकुमार ने मंगलवार को लोगों को खाना वितरित करने जा रही गाड़ी को नाके पर रुकवाया. जिसमें जिला प्रशासन के कर्मचारी बैठे थे, जिन्होंने एएसआई को अपना परिचय पत्र और अनुमति का पत्र दिखाया. उसके बावजूद भी एएसआई ने कर्मचारी से बदतमीजी की. जिसकी सूचना जयपुर पुलिस कमिश्नर को मिली, जिसके बाद पुलिस ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया.

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:40 PM IST

एएसआई सस्पेंड,  Jaipur news
एएसआई किया सस्पेंड

जयपुर. राजधानी जयपुर के ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एएसआई को मंगलवार दोपहर जिला प्रशासन के कर्मचारी से बदतमीजी करना काफी भारी पड़ा गया. जैसे ही आला अधिकारियों को इस प्रकरण की सूचना मिली तो एएसआई को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए.

एएसआई किया सस्पेंड

दरअसल जयपुर ट्रेफिक पुलिस में तैनात एएसआई राजकुमार ने मंगलवार दोपहर पुरानी चुंगी नाके के पास जयसिंह पुरा खोर में खाने की सप्लाई के लिए जा रही एक गाड़ी को रुकवाया. जिसमें जिला प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे. जिला प्रशासन कर्मचारी ने एएसआई को अपना परिचय दिया और इसके साथ ही अपना परिचय पत्र और जयसिंह पुरा खोर इलाके में खाना बांटने की अनुमति का पत्र भी दिखाया. उसके बावजूद भी एएसआई राजकुमार ने कर्मचारी से बदतमीजी की.

पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की समस्या से जूझ रहे 200 गरीब परिवार को मिला राशन

जिसका जिला प्रशासन कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो एएसआई राजकुमार ने डंडे से जिला प्रशासन कर्मचारी पर वार कर दिया. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन कर्मचारी की ओर से जयपुर जिला कलेक्टर को दी गई. जिसके बाद जयपुर जिला कलेक्टर ने तुरंत इस प्रकरण के बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को सूचित किया. वहीं शिकायत मिलते ही जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एएसआई राजकुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए और इसके साथ ही पूरे प्रकरण की प्रशासनिक जांच के भी आदेश जारी किए गए.

जयपुर. राजधानी जयपुर के ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एएसआई को मंगलवार दोपहर जिला प्रशासन के कर्मचारी से बदतमीजी करना काफी भारी पड़ा गया. जैसे ही आला अधिकारियों को इस प्रकरण की सूचना मिली तो एएसआई को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए.

एएसआई किया सस्पेंड

दरअसल जयपुर ट्रेफिक पुलिस में तैनात एएसआई राजकुमार ने मंगलवार दोपहर पुरानी चुंगी नाके के पास जयसिंह पुरा खोर में खाने की सप्लाई के लिए जा रही एक गाड़ी को रुकवाया. जिसमें जिला प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे. जिला प्रशासन कर्मचारी ने एएसआई को अपना परिचय दिया और इसके साथ ही अपना परिचय पत्र और जयसिंह पुरा खोर इलाके में खाना बांटने की अनुमति का पत्र भी दिखाया. उसके बावजूद भी एएसआई राजकुमार ने कर्मचारी से बदतमीजी की.

पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की समस्या से जूझ रहे 200 गरीब परिवार को मिला राशन

जिसका जिला प्रशासन कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो एएसआई राजकुमार ने डंडे से जिला प्रशासन कर्मचारी पर वार कर दिया. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन कर्मचारी की ओर से जयपुर जिला कलेक्टर को दी गई. जिसके बाद जयपुर जिला कलेक्टर ने तुरंत इस प्रकरण के बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को सूचित किया. वहीं शिकायत मिलते ही जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एएसआई राजकुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए और इसके साथ ही पूरे प्रकरण की प्रशासनिक जांच के भी आदेश जारी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.