जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्तर पर वितरित की जा रही राहत सामग्री को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अशोक परनामी ने लॉकडाउन में गरीब जनता को राहत सामग्री की व्यवस्था कांग्रेस विधायक की सिफारिश पर नगर निगम को दिए जाने की निंदा की है.
परनामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक रफीक खान द्वारा सिविल डिफेंस पर राजनीतिक पृष्ठभूमि का आरोप लगाकर उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया है, जो कि आज की विषम परिस्थिति के समय उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.
पढ़ेंः जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
परनामी ने विज्ञप्ति जारी कर यह भी कहा कि उचित होता कि मौजूदा आपदा के समय में तो कम से कम कांग्रेस विधायक राजनीति ना करते और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति आमजन को जागरूक करते.
राशन वितरण में भी हो रहा भेदभाव कांग्रेस विधायक है जिम्मेदार
अशोक परनामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक द्वारा सिविल डिफेंस की ओर से तैयार जरूरतमंदों की सूचियों को दरकिनार कर अपने चहेतों की सूचना दी गई. जिससे आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है. नगर निगम अधिकारियों द्वारा भी राहत सामग्री वितरण में समय के समक्ष विधायक द्वारा प्रस्तुत ऐसे नाम जो वास्तव में जरूरतमंद नहीं है, पर आपत्ति की गई है.
पढ़ेंः SPECIAL: योग और प्राणायाम से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, Corona से लड़ना भी होगा आसान
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर आग्रह किया था कि राशन वितरण का कार्य सिविल डिफेंस के माध्यम से ही कराया जाए और नगर निगम कर्मचारियों से स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए. जिससे शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके. परनामी के अनुसार राहत सामग्री वितरण का कार्य नगर निगम को दिए जाने से निगम कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्यभार भी आ गया है.