जयपुर. राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नजदीकी नेता अशोक परनामी ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट रही, लेकिन सियासी गलियारों में इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है दिल्ली में इन दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक मंत्रणा हुई.
पिछले साल दिसंबर के शुरुआती माह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आए थे. यहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ उनकी लंबी मंत्रणा भी हुई थी. लेकिन अब राजे कैंप के सबसे विश्वसनीय राजस्थान भाजपा में लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक परनामी की दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात एक बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान शाह ने राजस्थान के मौजूदा सियासी हालातों को लेकर भी परनामी से चर्चा की. हालांकि परनामी कहते हैं की नववर्ष के मौके पर यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.
राजे के सबसे विश्वसनीय नेता हैं अशोक परनामी
परनामी के पास राजस्थान में भाजपा की लंबे समय तक कमान रही थी और हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए सियासी दौरों की तैयारियों की कमान भी परनामी के हाथों में ही रही. शाह खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और उसी कार्यकाल में परनामी भी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष थे. लिहाजा उस नाते भी परनामी नववर्ष में शिष्टाचार भेंट के लिए उनसे मुलाकात करने गए थे. हालांकि सियासी गलियारों में इस मुलाकात के अलग-अलग नेता अपने हिसाब से अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं.