जयपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का अंतिम दौर समाप्त हो गया. लेकिन इस दौरान क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले प्रत्याशी और विधायकों को समर्थन के साथ ही लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सांगानेर क्षेत्र में बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.
दरअसल, ये वीडियो सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले किसी वार्ड का है. जहां बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में कुछ लोग काले झंडे लेकर खड़े थे और ये स्थानीय बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. बताया जा रहा है ये तमाम लोग सिंधी समाज से आते हैं और टिकट वितरण को लेकर इनकी नाराजगी भी थी.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020ः चुनाव आयुक्त ने दूसरे चरण के मतदान की VC के जरिए जानी तैयारी
हालांकि, इस बारे में जब बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी से बात की गई तो उन्होंने वीडियो की सच्चाई से इनकार तो नहीं किया. लेकिन यह भी कहा चुनाव और राजनीति में टिकट नहीं मिलने पर कुछ एक लोग विरोध भी करते हैं. लेकिन ये नाराजगी क्षणिक होती है और बाद में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता एकजुट हो जाते हैं.