ETV Bharat / city

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने पर सियासी संग्राम, CM गहलोत ने कहा- मोदी सरकार उनकी जिंदगी के साथ कर रही है खिलवाड़

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 2:47 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ तीखा जुबानी हमला किया है. जयपुर में शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि सरकार ने ऐसा निर्णय कर इस परिवार की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है.

Ashok Gehlot on Gandhi family SPG, Ashok Gehlot's statement on modi government, गांधी परिवार की एसपीजी हटाने पर अशोक गहलोत का बयान

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए बदलाव के फैसले के बाद सियासी संग्राम शुरू हो गया है. इसे लेकर शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर करारा जुबानी हमला करते हुए इस फैसले को गलत बताया और कहा कि यह उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने पर सियासी संग्राम, सीएम गहलोत ने की पीसी

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इन्हीं के परिवार के 2 सदस्यों की हत्याएं हो चुकी है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दोनों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. इसे लेकर पहले भी सुरक्षा एजेंसिया ने अलर्ट जारी किया हुआ है. यहां तक कि एसपीजी ने भी यह माना कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी की जान को खतरा है. बावजूद उसके तत्काल ऐसा फैसला लेना, उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ है.

यह भी पढ़ें : करतारपुर गलियारा : सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने मत्था टेका

सीएम गहलोत ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर ऐसे कौनसे हालात थे जिसकी वजह से कल शाम को ही उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाई गई. जबकि किसी की भी सुरक्षा हटाई जाती है तो कम से कम 7 दिन का समय दिया जाता है और सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट ली जाती है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरीके से अचानक गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई है, उस बात को पीएम मोदी और शाह को स्पष्ट करना चाहिए कि अचानक एसपीजी सुरक्षा हटाने का क्या मतलब है.

चुनाव जीतने के लिए राष्ट्रवाद का लेते हैं सहारा, असली चेहरा आ गया सामने : गहलोत

वहीं गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद वहां से कांग्रेस के विधायक जयपुर आ गए है. शिव सेना जिन्होंने गठबंधन के रूप में भाजपा के साथ चुनाव लड़ा था. उन्हीं की सहयोगी पार्टी शिव सेना के विधायक भी होटलों में शिफ्ट हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मणिपुर, गोवा और कर्नाटक में सरकार बनाने का उदाहरण देते हुए कहा कि हो सकता है कि सरकार बनाने के लिए उस समय उनको विजय मिल गई हो. लेकिन उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी उत्सव 15 नवंबर से...लेकिन शहर की सड़कें, साफ-सफाई और पर्यटन स्थल बदहाल

वहीं उन्होंने भाजपा पर राष्ट्रवाद, आर्टिकल-370 और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषयों का सहारा लेते हुए इसे के लिए भुनाने का भी आरोप लगाया. उनका कहना रहा कि अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी. अब इनकी उल्टी गिनती शुरू होने का वक्त आ गया है. जिसका असर हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव परिणाम में भी देखने को मिला.

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए बदलाव के फैसले के बाद सियासी संग्राम शुरू हो गया है. इसे लेकर शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर करारा जुबानी हमला करते हुए इस फैसले को गलत बताया और कहा कि यह उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने पर सियासी संग्राम, सीएम गहलोत ने की पीसी

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इन्हीं के परिवार के 2 सदस्यों की हत्याएं हो चुकी है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दोनों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. इसे लेकर पहले भी सुरक्षा एजेंसिया ने अलर्ट जारी किया हुआ है. यहां तक कि एसपीजी ने भी यह माना कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी की जान को खतरा है. बावजूद उसके तत्काल ऐसा फैसला लेना, उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ है.

यह भी पढ़ें : करतारपुर गलियारा : सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने मत्था टेका

सीएम गहलोत ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर ऐसे कौनसे हालात थे जिसकी वजह से कल शाम को ही उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाई गई. जबकि किसी की भी सुरक्षा हटाई जाती है तो कम से कम 7 दिन का समय दिया जाता है और सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट ली जाती है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरीके से अचानक गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई है, उस बात को पीएम मोदी और शाह को स्पष्ट करना चाहिए कि अचानक एसपीजी सुरक्षा हटाने का क्या मतलब है.

चुनाव जीतने के लिए राष्ट्रवाद का लेते हैं सहारा, असली चेहरा आ गया सामने : गहलोत

वहीं गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद वहां से कांग्रेस के विधायक जयपुर आ गए है. शिव सेना जिन्होंने गठबंधन के रूप में भाजपा के साथ चुनाव लड़ा था. उन्हीं की सहयोगी पार्टी शिव सेना के विधायक भी होटलों में शिफ्ट हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मणिपुर, गोवा और कर्नाटक में सरकार बनाने का उदाहरण देते हुए कहा कि हो सकता है कि सरकार बनाने के लिए उस समय उनको विजय मिल गई हो. लेकिन उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल रिपोर्ट: बूंदी उत्सव 15 नवंबर से...लेकिन शहर की सड़कें, साफ-सफाई और पर्यटन स्थल बदहाल

वहीं उन्होंने भाजपा पर राष्ट्रवाद, आर्टिकल-370 और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषयों का सहारा लेते हुए इसे के लिए भुनाने का भी आरोप लगाया. उनका कहना रहा कि अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी. अब इनकी उल्टी गिनती शुरू होने का वक्त आ गया है. जिसका असर हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव परिणाम में भी देखने को मिला.

Intro:Body:

vyas ji


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.