जयपुर. यूपी के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से मिलने गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी सरकार ने नजरबंद कर लिया है. राहुल और प्रियंका को नजरबंद करने के बाद देश भर के कांग्रेसी नेता इसकी निंदा कर रहे हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट के जरिए घटना की निंदा की है.
-
UP BJP Govt's actions smacks of political vendetta. They are acting in a dictatorial manner.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UP BJP Govt's actions smacks of political vendetta. They are acting in a dictatorial manner.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020UP BJP Govt's actions smacks of political vendetta. They are acting in a dictatorial manner.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020
गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नजरबंद करना ही दर्शाता है किस तरीके से मोदी सरकार और योगी सरकार अपने बल का प्रयोग कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अवैध रूप से हिरासत में लिया है. मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. लोकतंत्र में क्रूरता का उपयोग किया गया है. यूपी में बीजेपी सरकार का इस तरह से नेताओं को परेशान करने का प्रयास निंदनीय है. बीजेपी सरकार के कार्यों से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: LIVE : नोएडा पुलिस ने राहुल-प्रियंका समेत अन्य नेताओं को रिहा किया, दिल्ली रवाना
बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने यूपी की योगी सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभालने को लेकर स्थिति की मांग की है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को यूपी के लिए रवाना हुए. हालांकि उन्हें बॉर्डर पर रोक लिया गया. इसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी पैदल निकल पड़े. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.