नई दिल्ली/जयपुर. अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर राजनीति करने को लेकर निशाना साधा है. गहलोत ने नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया. लेकिन देश में चुनाव के चलते दलित समुदाय के वोट पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एक शर्मनाक और निंदनीय मामले पर राजनीति कर रहे हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देता है.
गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने मामले को लेकर सख्त कदम उठाए हैं, जो देश में कहीं भी नहीं उठाए गए होंगे. थानेदार को संस्पेड करने, एसपी को हटाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा हमने भविष्य में राजस्थान में महिला सेल बनाया है. जिसमें महिला उत्पीड़न से जुड़े तमाम मामलों को सुना जाएगा. इसके तहत हर जिले में एक नया पद तैयार किया है. जो महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों में सुनवाई कर कार्रवाई करेगा.
इस दौरान गहलोत ने पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा जान का खतरा बताया जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश को इन लोगों से खतरा है. और वह खुद जान के खतरे की बात कर रहे हैं.