ETV Bharat / city

Ashok Gehlot on Omicron variant : ओमीक्रोन को लेकर तैयारी पूरी, वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी- सीएम गहलोत - Omicron variant of Covid-19

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि प्रदेश ओमीक्रोन के खतरे से लड़ने को पूरी तरह तैयार है. आम जनता को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य (Vaccination should be must for everyone) होना चाहिए.

Ashok Gehlot, Omicron variant
अशोक गहलोत
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 9:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ रहे खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य होना चाहिए.

रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron variant of Covid-19) को लेकर हमने जो केंद्र सरकार पर दबाव बनाया, उसका ही असर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार देर रात कोरोना की बूस्टर डोज (Booster dose of Corona Vaccine) लगाने का ऐलान किया है. गहलोत ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से इसकी अपील की थी क्योंकि इंग्लैंड, जर्मनी और अमेरिका सहित कई देशों में तेजी से यह वेरिएंट अपना असर दिखा रहा है.

ओमीक्रोन को लेकर गहलोत का बयान

पढ़ें: Omicron in Rajasthan: चिकित्सा विभाग का दावा- ओमीक्रोन से निपटने को हैं पर्याप्त संसाधन, अब तक 43 मरीज संक्रमित

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी यह कह चुके हैं कि कब कोरोना का नया वेरिएंट अपना स्वरूप बदल ले और घातक हो जाए, इसकी ज्यादा संभावना है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी जनता का पूरा साथ मिला और कोरोना प्रबंधन अच्छा रहा. अब भी मास्क लगाने और वैक्सीनेशन करवाने सहित तमाम बातों में यदि जनता का सहयोग मिलेगा तो हम राजस्थान को बचा लेंगे.

पढ़ें: Fear of Vaccination in Chittorgarh : महिला बोली- वैक्सीन लागी तो ताव आई जावे...

उत्तराखंड में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गहलोत ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में भड़काऊ और हिंसा के लिए उकसाने वाले भाषण के वायरल वीडियो को लेकर भी सवाल उठाया. गहलोत ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी ना होना शर्मनाक है. प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी इस मुद्दे पर अब तक चुप क्यों बैठे हैं. गहलोत ने कहा इस देश में हिंदू-मुस्लिम, सिख, इसाई सबको साथ मिलकर रहना होगा, लेकिन भड़काऊ भाषण बेहद शर्मनाक हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ रहे खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य होना चाहिए.

रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron variant of Covid-19) को लेकर हमने जो केंद्र सरकार पर दबाव बनाया, उसका ही असर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार देर रात कोरोना की बूस्टर डोज (Booster dose of Corona Vaccine) लगाने का ऐलान किया है. गहलोत ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से इसकी अपील की थी क्योंकि इंग्लैंड, जर्मनी और अमेरिका सहित कई देशों में तेजी से यह वेरिएंट अपना असर दिखा रहा है.

ओमीक्रोन को लेकर गहलोत का बयान

पढ़ें: Omicron in Rajasthan: चिकित्सा विभाग का दावा- ओमीक्रोन से निपटने को हैं पर्याप्त संसाधन, अब तक 43 मरीज संक्रमित

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी यह कह चुके हैं कि कब कोरोना का नया वेरिएंट अपना स्वरूप बदल ले और घातक हो जाए, इसकी ज्यादा संभावना है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी जनता का पूरा साथ मिला और कोरोना प्रबंधन अच्छा रहा. अब भी मास्क लगाने और वैक्सीनेशन करवाने सहित तमाम बातों में यदि जनता का सहयोग मिलेगा तो हम राजस्थान को बचा लेंगे.

पढ़ें: Fear of Vaccination in Chittorgarh : महिला बोली- वैक्सीन लागी तो ताव आई जावे...

उत्तराखंड में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गहलोत ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में भड़काऊ और हिंसा के लिए उकसाने वाले भाषण के वायरल वीडियो को लेकर भी सवाल उठाया. गहलोत ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी ना होना शर्मनाक है. प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी इस मुद्दे पर अब तक चुप क्यों बैठे हैं. गहलोत ने कहा इस देश में हिंदू-मुस्लिम, सिख, इसाई सबको साथ मिलकर रहना होगा, लेकिन भड़काऊ भाषण बेहद शर्मनाक हैं.

Last Updated : Dec 26, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.