जयपुर. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद देशभर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. प्रदेश के सीएम गहलोत ने भी महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोला. सीएम गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुमन शर्मा ने कांग्रेस को आईना देखने की नसीहत दी. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उनकी पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम गहलोत महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उसे लोकतंत्र की हत्या करार दे रहे हैं.
वे कह रहे कि लोकतंत्र में इस तरह से छिपकर राजनीति नहीं की जाती, लेकिन कांग्रेस अपने इमरजेंसी के दौर को कैसे भूल जाती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निकाय चुनाव में अपना बोर्ड बनाने के लिए जो गणित बिठा रहे है, वह क्या लोकतंत्र की हत्या नहीं है. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को जब बोर्ड बनेंगे, उस समय यह सबके सामने आ जाएगा कि क्या होने वाला है और क्या हो रहा है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
सुमन शर्मा ने कहा कि एक स्थिर सरकार जो महाराष्ट्र की जनता चाहती थी, वह महाराष्ट्र में बन गई है. उन्होंने कहा कि अंकगणित में जरूर बीजेपी के पास बहुमत नहीं था, लेकिन एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ मिलकर इस गणित को पूरा कर लिया गया और अब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जनता ने बीजेपी को large-scale पार्टी के रूप में चुना. हालांकि, बहुमत कम था.
यह भी पढ़ें : शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'
इसलिए बीजेपी अपनी सरकार नहीं बना पा रही थी. लेकिन, एनसीपी के अजीत पवार ने जनता के जनाधार की कदर की और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि हम खुश हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.