ETV Bharat / city

बिजली कंपनियों के नुकसान पर गहलोत सख्त, कहा- छीजत कम करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करे विभाग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की बिजली कंपनियों के बेहतर संचालन के लिए प्रसारण और वितरण में होने वाली छीजत को न्यूनतम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कंपनियों की वित्तीय कुशलता के लिए एक प्रभावी मॉनीटरिंग सिस्टम बनाने के लिए कहा है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान बिजली विभाग, अशोक गहलोत के बिजली कंपनियों को निर्देश, Jaipur News, Rajasthan Electricity Department, Ashok Gehlot's instructions to electricity companies
अशोक गहलोत ने दिए छीजत कम करने के निर्देश दिए
author img

By

Published : May 21, 2020, 11:23 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिजली कंपनियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बिजली कंपनियों के संचालन के लिए प्रसारण और वितरण में होने वाली छीजत को न्यूनतम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, इसके लिए हर फीडर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए. साथ ही कंपनियों की वित्तीय कुशलता के लिए एक प्रभावी मॉनीटरिंग सिस्टम बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि, छीजत के कारण बिजली कंपनियों को बड़ा नुकसान होता है और ये घाटा बढ़कर कंपनियों को आर्थिक दबाव में ला देता है. ऐसे में प्रयास हो कि छीजत से होने वाला नुकसान कम से कम हो ताकि, बिजली कंपनियां सुचारू रूप से संचालित होती रहें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, बिजली उत्पादन, प्रसारण और वितरण कंपनियां अपनी कार्यकुशलता बढाएं और तीनों स्तर पर अनावश्यक खर्चों को कम करने का प्रयास करें, ताकि घाटे को कम किया जा सके. साथ ही मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाकर बिजली चोरी को रोका जाए. इसके लिए अधिकारी फील्ड में लगातार भ्रमण और औचक निरीक्षण करें.

पढ़ेंः गलाबचंद कटारिया ने सचिन पायलट से पूछा- 'बताओ अब तक कितने प्रवासियों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड जारी किए'

बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, भारत सरकार बिजली उत्पादकों के बकाया को चुकता करने के लिए जो 90 हजार करोड़ का तरलता पैकेज लाई है. उसमें राज्य की उत्पादन कंपनियों को भी शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र के समक्ष रखा जाए. इससे उत्पादन कंपनियों में तरलता बढ़ सकेगी और वो बेहतर ढंग से काम कर पाएंगी.

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति, एटीएंडसी लॉस और आगामी कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि, विभाग छीजत को कम करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. बिजली कंपनियों के कुशल वित्तीय प्रबंधन के लिए भी नवाचारों पर जोर दिया जा रहा है.

बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, शासन सचिव वित्त (बजट) हेमन्त गेरा, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी पी. रमेश और प्रसारण निगम के सीएमडी दिनेश कुमार सहित सभी विद्युत कंपनियों के प्रबंध निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिजली कंपनियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बिजली कंपनियों के संचालन के लिए प्रसारण और वितरण में होने वाली छीजत को न्यूनतम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, इसके लिए हर फीडर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए. साथ ही कंपनियों की वित्तीय कुशलता के लिए एक प्रभावी मॉनीटरिंग सिस्टम बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि, छीजत के कारण बिजली कंपनियों को बड़ा नुकसान होता है और ये घाटा बढ़कर कंपनियों को आर्थिक दबाव में ला देता है. ऐसे में प्रयास हो कि छीजत से होने वाला नुकसान कम से कम हो ताकि, बिजली कंपनियां सुचारू रूप से संचालित होती रहें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, बिजली उत्पादन, प्रसारण और वितरण कंपनियां अपनी कार्यकुशलता बढाएं और तीनों स्तर पर अनावश्यक खर्चों को कम करने का प्रयास करें, ताकि घाटे को कम किया जा सके. साथ ही मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाकर बिजली चोरी को रोका जाए. इसके लिए अधिकारी फील्ड में लगातार भ्रमण और औचक निरीक्षण करें.

पढ़ेंः गलाबचंद कटारिया ने सचिन पायलट से पूछा- 'बताओ अब तक कितने प्रवासियों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड जारी किए'

बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, भारत सरकार बिजली उत्पादकों के बकाया को चुकता करने के लिए जो 90 हजार करोड़ का तरलता पैकेज लाई है. उसमें राज्य की उत्पादन कंपनियों को भी शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र के समक्ष रखा जाए. इससे उत्पादन कंपनियों में तरलता बढ़ सकेगी और वो बेहतर ढंग से काम कर पाएंगी.

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति, एटीएंडसी लॉस और आगामी कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि, विभाग छीजत को कम करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. बिजली कंपनियों के कुशल वित्तीय प्रबंधन के लिए भी नवाचारों पर जोर दिया जा रहा है.

बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, शासन सचिव वित्त (बजट) हेमन्त गेरा, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी पी. रमेश और प्रसारण निगम के सीएमडी दिनेश कुमार सहित सभी विद्युत कंपनियों के प्रबंध निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.