जयपुर. पुष्कर में सोमवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना को न केवल विरोध का सामना करना पड़ा बल्कि भीड़ में से कुछ लोगों ने उनको जूते भी दिखाए. यही नहीं मंच पर बोतलें भी फेंकी. नाराज अशोक चांदना ने आज हुई घटना के लिए न केवल सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया बल्कि चेतावनी भरे शब्द भी कह डाले.
अशोक चांदना उसी समय मंच पर भी भीड़ से जुबानी जंग लड़ते दिखे लेकिन बाद में जब इस घटना के वीडियो वायरल हुए तो वह और भी ज्यादा नाराज हो गए. पहले तो उन्होंने यह ट्वीट (Ashok Chandna tweet against Sachin Pilot) किया की 72 शहीदों को मारने के आदेश देने वाले तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य राजेंद्र राठौड़ के मंच पर आने पर तालियां बजीं और जिसके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर जूते फेंके गए. जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवार जन बैठे थे. कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते.
पढ़ें. पुष्कर में गुर्जर सभा: पायलट समर्थकों ने चांदना और शकुंतला रावत को दिखाए जूते
कर्नल साहब की अंतिम स्मृति को ऐसे कलंकित करने वाले लोग कितना दूर तक जाएंगे? यह तो वक्त बताएगा. इस ट्वीट के बाद भी चांदना शांत नहीं हुए उन्होंने इसी मामले पर दूसरा ट्वीट भी किया. उन्होंने इस मामले के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया तो राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई. दरअसल कुछ देर पहले अशोक चांदना ने ट्वीट कर यह कहा कि मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बन सकें तो जल्दी बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं.