जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे डॉ अरुण चतुर्वेदी ने पीएम सुरक्षा चूक मामले को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल खड़े (Arun Chaturvedi in Jaipur) किये. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यह सुरक्षा में चूक ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री के जीवन को खतरे में डालने का षड्यंत्र था.
चतुर्वेदी ने कहा कि अब तक जो जानकारी और मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन सामने आए हैं, उनमें ये खुलासे हुए हैं कि यह एक साजिश थी. चतुर्वेदी ने कहा पंजाब के डिप्टी एसपी सीआईडी और स्थानीय पुलिस थाना एसएचओ ने यह भी कहा (Arun Chaturvedi accuses Punjab government ) कि हमने पहले ही इनपुट भेज दिए थे कि आंदोलनकारी रास्ता रोक सकते हैं. इसके लिए सावधानी रखी जाए. लेकिन पंजाब के पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार इस प्रकार की घटना और षड्यंत्र (PM Security Lapse Case) के जरिए आने वाले विधानसभा चुनाव में सियासी फायदा लेना चाहती थी. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि अब तक जो जानकारी भाजपा और केंद्र सरकार को मिली है, उसमें यह भी साफ हो गया है कि घटनास्थल पर जो प्रदर्शनकारी थे, वे स्थानीय लोग न होकर बाहर से आए हुए प्रदर्शनकारी थे. चतुर्वेदी ने कहा (Arun Chaturvedi PM Security Lapse) कि कांग्रेस और पंजाब की सरकार को आम जनता के बीच यह साफ करना चाहिए कि आखिर इस प्रकार की घटना के पीछे क्या साजिश है.