ETV Bharat / city

Tribute to Martyr Kuldeep Singh Rao: जयपुर के चित्रकार ने शहीद कुलदीप सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को भेंट किया तेल चित्र...आंखें हुईं नम

हाल ही कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में झुंझुनू के घरड़ाना खुर्द के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव भी शहीद हुए थे. जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने शहीद का तेल चित्र बना परिजनों को भेंट किया है. यह चित्र देख परिजनों की आंखें नम हो गईं.

Kuldeep Singh Rao, Chandra Prakash Gupta
कुलदीप राव, चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:14 PM IST

जयपुर. चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने एक बार फिर अपने अनूठे अंदाज में शहीद को श्रद्धांजलि दी. चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झुंझुनू के कुलदीप सिंह राव के परिजनों को उनका तेल चित्र बनाकर भेंट किया. कुलदीप का तेल चित्र पाकर परिजनों की आंखें भी नम हो गई.

हाल ही कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ राजस्थान के झुंझुनू जिले के घरड़ाना खुर्द के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप भी शहीद हुए थे. देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद कुलदीप के पैतृक गांव घड़साना खुर्द पहुंच कर जयपुर के चित्रकार गुप्ता ने शहीद का तेल चित्र उनके परिजनों को भेंट किया. उनके साथ समाजसेवी सुधीर माथुर भी थे.

पढ़ें: Gehlot Government 3rd Anniversary : सरकार के तीन साल की उपलब्धि पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में खाली रही सीटें, कांग्रेस कार्यकर्ता और कर्मचारी ही रहे मौजूद

इस अवसर पर कवि रोहित कृष्ण नंदन भी उपस्थित रहे. शहीद की बहन डिप्टी कमांडेंट नेवी अभिता राव ने भाई का तेल चित्र देखकर कहा कि आपने इसमें भैया का जीवंत रूप चित्रित किया है.

पढ़ें: Tribal Development Council का 16वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, देशभर के आदिवासियों की समस्याओं पर होगा मंथन

गौरतलब है कि गुप्ता अब तक 275 से अधिक शहीदों के परिवारों को अपने हाथ से बनाया हुआ तेल चित्र भेंट कर चुके हैं. कारगिल युद्व से अब तक गुप्ता इसी तरह से शहीदों को श्रद्धांजलि देते आ रहे हैं. प्रदेश का कोई भी जवान शहीद होता है तो गुप्ता इसी तरह से शहीद का तेल चित्र बनाकर उनके परिजनों को भेंट करते हैं.

जयपुर. चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने एक बार फिर अपने अनूठे अंदाज में शहीद को श्रद्धांजलि दी. चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झुंझुनू के कुलदीप सिंह राव के परिजनों को उनका तेल चित्र बनाकर भेंट किया. कुलदीप का तेल चित्र पाकर परिजनों की आंखें भी नम हो गई.

हाल ही कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ राजस्थान के झुंझुनू जिले के घरड़ाना खुर्द के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप भी शहीद हुए थे. देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद कुलदीप के पैतृक गांव घड़साना खुर्द पहुंच कर जयपुर के चित्रकार गुप्ता ने शहीद का तेल चित्र उनके परिजनों को भेंट किया. उनके साथ समाजसेवी सुधीर माथुर भी थे.

पढ़ें: Gehlot Government 3rd Anniversary : सरकार के तीन साल की उपलब्धि पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में खाली रही सीटें, कांग्रेस कार्यकर्ता और कर्मचारी ही रहे मौजूद

इस अवसर पर कवि रोहित कृष्ण नंदन भी उपस्थित रहे. शहीद की बहन डिप्टी कमांडेंट नेवी अभिता राव ने भाई का तेल चित्र देखकर कहा कि आपने इसमें भैया का जीवंत रूप चित्रित किया है.

पढ़ें: Tribal Development Council का 16वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, देशभर के आदिवासियों की समस्याओं पर होगा मंथन

गौरतलब है कि गुप्ता अब तक 275 से अधिक शहीदों के परिवारों को अपने हाथ से बनाया हुआ तेल चित्र भेंट कर चुके हैं. कारगिल युद्व से अब तक गुप्ता इसी तरह से शहीदों को श्रद्धांजलि देते आ रहे हैं. प्रदेश का कोई भी जवान शहीद होता है तो गुप्ता इसी तरह से शहीद का तेल चित्र बनाकर उनके परिजनों को भेंट करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.