ETV Bharat / city

छात्रों ने कला प्रदर्शनी के जरिए भावनाओं को किया व्यक्त, 85 तस्वीरों-पेंटिंग को किया प्रदर्शित - जयपुर में 'वी केयर' ने प्रदर्शनी का आयोजन किया.

जयपुर में महिलाओं, युवाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिनमें वन्यजीव फोटोग्राफी और कला प्रदर्शनी शामिल है. इसको छात्रों ने अपने जीवन, अपने भविष्य और दुनिया के बारे में भावनाओं को व्यक्त किया.

जयपुर में कला प्रदर्शनी, Art exhibition in jaipur, गैर सरकारी संगठन 'वी केयर' ने प्रदर्शनी का आयोजन किया, The NGO 'We Care' organized the exhibition
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:34 PM IST

जयपुर. गैर सरकारी संगठन 'वी केयर' ने निजी होटल में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन कलेक्टर जगरूप यादव, पीसीसी मेंबर विजयलक्ष्मी विश्नोई, पदमश्री शाकिर अली और एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने किया. ये प्रदर्शनी महिलाओं, युवाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई.

कला प्रदर्शनी से छात्रों ने किया भावनाओं को व्यक्त

छात्र समूह SEHR के साथ मिलकर वी केयर ने दो दिवसीय कला प्रदर्शनी के पहले दिन 85 तस्वीरों और पेंटिंग को प्रदर्शित किया. जिनमें वन्यजीव फोटोग्राफी और कला प्रदर्शनी शामिल रहे. छात्रों ने अपने जीवन, अपने भविष्य और दुनिया के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. साथ ही अपनी कला को आकार देने, अपने स्वयं के जीवन के परीक्षणों, क्लेशो और अनुभवों का उपयोग किया.

पढ़ेंः राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ बारिश, 46 साल बाद सबसे ज्यादा बरसे बदरा

तो वहीं विशेषज्ञों के साथ पेंटिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफी, मूर्तिकला और स्थापना जैसे माध्यमों पर भी बातचीत की गई. जिन विषयों को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया उनमें में कई बेहद शक्तिशाली रहे. इस मौके पर स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से कला के साथ संगीत भी प्रस्तुत किए गए.

जयपुर. गैर सरकारी संगठन 'वी केयर' ने निजी होटल में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन कलेक्टर जगरूप यादव, पीसीसी मेंबर विजयलक्ष्मी विश्नोई, पदमश्री शाकिर अली और एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने किया. ये प्रदर्शनी महिलाओं, युवाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई.

कला प्रदर्शनी से छात्रों ने किया भावनाओं को व्यक्त

छात्र समूह SEHR के साथ मिलकर वी केयर ने दो दिवसीय कला प्रदर्शनी के पहले दिन 85 तस्वीरों और पेंटिंग को प्रदर्शित किया. जिनमें वन्यजीव फोटोग्राफी और कला प्रदर्शनी शामिल रहे. छात्रों ने अपने जीवन, अपने भविष्य और दुनिया के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. साथ ही अपनी कला को आकार देने, अपने स्वयं के जीवन के परीक्षणों, क्लेशो और अनुभवों का उपयोग किया.

पढ़ेंः राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ बारिश, 46 साल बाद सबसे ज्यादा बरसे बदरा

तो वहीं विशेषज्ञों के साथ पेंटिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफी, मूर्तिकला और स्थापना जैसे माध्यमों पर भी बातचीत की गई. जिन विषयों को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया उनमें में कई बेहद शक्तिशाली रहे. इस मौके पर स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से कला के साथ संगीत भी प्रस्तुत किए गए.

Intro:महिलाओं, युवाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य कला प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है. जिनमें वन्यजीव फोटोग्राफी और कला प्रदर्शनी शामिल है. इसको छात्रों ने अपने जीवन, अपने भविष्य और दुनिया के बारे में भावनाओं को व्यक्त किया.


Body:जयपुर : राजधानी में गैर सरकारी संगठन 'वी केयर' ने निजी होटल में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन कलेक्टर जगरूप यादव, पीसीसी मेंबर विजयलक्ष्मी विश्नोई, पदमश्री शाकिर अली और एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने किया. ये प्रदर्शनी महिलाओं, युवाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है.

छात्र समूह SEHR के साथ मिलकर वी केयर ने दो दिवसीय कला प्रदर्शनी के पहले दिन 85 तस्वीरों और पेंटिंग को प्रदर्शित किया. जिनमें वन्यजीव फोटोग्राफी और कला प्रदर्शनी शामिल रहे. छात्रों ने अपने जीवन, अपने भविष्य और दुनिया के बारे में भावनाओं को व्यक्त किया. साथ ही अपनी कला को आकार देने की अपने स्वयं के जीवन के परीक्षणों, क्लेशो और अनुभवों का उपयोग किया.

तो वही विशेषज्ञों के साथ पेंटिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफी, मूर्तिकला और स्थापना जैसे माध्यमों पर भी बातचीत की गई. जिन विषयों को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया उनमें में कई बेहद शक्तिशाली रहे. इस मौके पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा कला के साथ संगीत भी प्रस्तुत किए गए.

बाइट- अपरा कुच्छल, चेयरमैन, वी केयर


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.