ETV Bharat / city

बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का वर्चुअल उद्घाटन, कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां - राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग

प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने शुक्रवार को लोकायन संस्थान और राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान 15 दिवसीय ऑनलाइन बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान लोक कलाकारों ने कई मनमोहक और सांसकृतिक प्रस्तुतियां दीं.

बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल, Bikaner Theater Art and Culture Festival
बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल, Bikaner Theater Art and Culture Festival
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:30 AM IST

जयपुर. लोकायन संस्थान और राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय ऑनलाइन बीकानेर साहित्य, कला, संस्कृति एवं थियेटर फेस्टिवल शुरू हुआ जिसका वर्चुअल उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री डाक्टर बी डी कल्ला ने किया. यह फेस्टिवल 30 जनवरी तक चलेगा.

बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल, Bikaner Theater Art and Culture Festival
वर्चुअल उद्घाटन करते मंत्री बीडी कल्ला

बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग इस फेस्टिवल के माध्यम से बीकानेर एवं राजस्थान के लोक कलाकारों को उनकी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा. यह फेस्टिवल कोरोना काल में लोक कलाकारों को आर्थिक सम्बल भी देगा. कलाओं को सरंक्षण देना सरकार की प्राथमिकता है और विभाग इस तरह के कार्यक्रमों को भविस्य में भी आयोजित करता रहेगा. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की इस ऑनलाइन फेस्टिवल से जुड़ने की अपील भी की. पर्यटन विभाग भी इस फेस्टिवल को प्रचारित प्रसारित कर रहा है. बता दें उद्घाटन कार्यक्रम 3000 से अधिक दर्शकों ने देखा

फेस्टिवल के आयोजक नवल किशोर व्यास ने बताया कि उद्धघाटन कार्यक्रम का समापन बालाकृष्णन द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक जयद्रथ की ऑनलाइन प्रस्तुति से हुआ. इस से पूर्व मंत्री कल्ला ने फेस्टिवल की वेबसाइट और राजस्थान की पहली 360 डिग्री वर्चुअल कला प्रदर्शनी "रंग दिगंत" का भी उद्घाटन किया, जिसमें प्रदेश के सभी फेस्टिवल की जानकारी दर्शकों को उपलब्ध होगी.

पढ़ेंः बीकानेर: विधायक और पूर्व विधायक के बीच नामांकन के दौरान बहस, नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप

लोकायन के सचिव गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि कोरोना पीरियड में आयोजित होने वाले बीकानेर के पहले ऑनलाइन भव्य सांस्कृतिक फेस्टिवल के उद्घाटन कार्यक्रम में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें राजस्थान का प्राचीन लोक कला भोपा की प्रस्तुति भंवर भोपा द्वारा लोक वाद्य रावण हत्था पर दी गई. इसी क्रम में बीकानेर के लोक कलाकार भैरु रतन पुरोहित पार्टी द्वारा गणगौर के गीतों की भी प्रस्तुति हुई जिसमे पूजन दो गणगौर और घुड़लो घूमे इत्यादि लोक गीतों को गाया गया.

बता दें, फेस्टिवल के दूसरे दिन बीकानेर की सुप्रशिद्ध 'हडाऊ मेहरी रम्मत' के अलावा हेरिटेज वाक पर संवाद तथा पूगल के लोक गायक मीर अंतर खान की आवाज़ में मीरा के भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी.

जयपुर. लोकायन संस्थान और राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय ऑनलाइन बीकानेर साहित्य, कला, संस्कृति एवं थियेटर फेस्टिवल शुरू हुआ जिसका वर्चुअल उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री डाक्टर बी डी कल्ला ने किया. यह फेस्टिवल 30 जनवरी तक चलेगा.

बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल, Bikaner Theater Art and Culture Festival
वर्चुअल उद्घाटन करते मंत्री बीडी कल्ला

बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान कला एवं संस्कृति विभाग इस फेस्टिवल के माध्यम से बीकानेर एवं राजस्थान के लोक कलाकारों को उनकी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा. यह फेस्टिवल कोरोना काल में लोक कलाकारों को आर्थिक सम्बल भी देगा. कलाओं को सरंक्षण देना सरकार की प्राथमिकता है और विभाग इस तरह के कार्यक्रमों को भविस्य में भी आयोजित करता रहेगा. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की इस ऑनलाइन फेस्टिवल से जुड़ने की अपील भी की. पर्यटन विभाग भी इस फेस्टिवल को प्रचारित प्रसारित कर रहा है. बता दें उद्घाटन कार्यक्रम 3000 से अधिक दर्शकों ने देखा

फेस्टिवल के आयोजक नवल किशोर व्यास ने बताया कि उद्धघाटन कार्यक्रम का समापन बालाकृष्णन द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक जयद्रथ की ऑनलाइन प्रस्तुति से हुआ. इस से पूर्व मंत्री कल्ला ने फेस्टिवल की वेबसाइट और राजस्थान की पहली 360 डिग्री वर्चुअल कला प्रदर्शनी "रंग दिगंत" का भी उद्घाटन किया, जिसमें प्रदेश के सभी फेस्टिवल की जानकारी दर्शकों को उपलब्ध होगी.

पढ़ेंः बीकानेर: विधायक और पूर्व विधायक के बीच नामांकन के दौरान बहस, नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप

लोकायन के सचिव गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि कोरोना पीरियड में आयोजित होने वाले बीकानेर के पहले ऑनलाइन भव्य सांस्कृतिक फेस्टिवल के उद्घाटन कार्यक्रम में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें राजस्थान का प्राचीन लोक कला भोपा की प्रस्तुति भंवर भोपा द्वारा लोक वाद्य रावण हत्था पर दी गई. इसी क्रम में बीकानेर के लोक कलाकार भैरु रतन पुरोहित पार्टी द्वारा गणगौर के गीतों की भी प्रस्तुति हुई जिसमे पूजन दो गणगौर और घुड़लो घूमे इत्यादि लोक गीतों को गाया गया.

बता दें, फेस्टिवल के दूसरे दिन बीकानेर की सुप्रशिद्ध 'हडाऊ मेहरी रम्मत' के अलावा हेरिटेज वाक पर संवाद तथा पूगल के लोक गायक मीर अंतर खान की आवाज़ में मीरा के भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.