ETV Bharat / city

जयपुर: पर्यटक स्थलों पर बढ़ी सैलानियों की संख्या, आमेर महल में रविवार को पहुंचे 192 पर्यटक

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:40 PM IST

राजस्थान के सभी स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के भ्रमण के लिए 1 जून से सप्ताह में 4 दिन के लिए खोले गए हैं. जिससे जयपुर में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आमेर महल में पहले सप्ताह के 4 दिनों में कुल 608 देशी-विदेशी पर्यटकों ने विजिट किया. पर्यटकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जा रही है.

Tourists Arrival in Rajasthan, Jaipur Tourism News
पर्यटक स्थलों पर बढ़ी सैलानियों की आवक

जयपुर. गुलाबी नगरी में फिर से पर्यटकों की रौनक दिखने लगी है. आमेर महल में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 1 जून से प्रदेश के सभी स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के भ्रमण के लिए सप्ताह में 4 दिन के लिए खोल दिए गए हैं. पहले 2 सप्ताह पर्यटकों का प्रवेश सुबह 9 बजे से 2 बजे निःशुल्क रखा गया है.

पर्यटक स्थलों पर बढ़ी सैलानियों की आवक

आमेर महल में पहले दिन 2 जून को 82 पर्यटक, 4 जून को 159 पर्यटक और 6 जून को 175 पर्यटक पहुंचे थे. वहीं रविवार को आमेर महल में 192 पर्यटक विजिट करने पहुंचे. आमेर महल में पहले सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर 608 देशी-विदेशी पर्यटकों ने विजिट किया. सरकार की गाइडलाइन पर पर्यटकों को सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें- प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

आमेर महल, जंतर-मंतर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ़ किले में एक साथ 5 पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है. प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया जा रहा है. राजधानी के सभी पर्यटन स्थलों पर कुल मिलाकर 540 सैलानियों ने विजिट किया. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में विभिन्न पर्यटक स्थलों पर 334 पर्यटकों ने भ्रमण किया.

पढ़ें- बूंदी डॉक्टर रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने डॉक्टर के कोटा स्थित घर में ली तलाशी

आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुरुआती दौर में 2 सप्ताह के लिए सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार के दिन आमेर महल को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. पहले 2 सप्ताह में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए एक साथ 5 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाता है. उसके 5 मिनट बाद दूसरे 5 पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. पर्यटकों के साथ ही महल स्टाफ के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.

देखे- कहां कितने पर्यटक पहुंचे

  • आमेर महल- 192 पर्यटक
  • जंतर मंतर- 49 पर्यटक
  • हवामहल- 79 पर्यटक
  • अल्बर्ट हॉल- 51 पर्यटक
  • नाहरगढ़ फोर्ट- 157 पर्यटक
  • सिसोदिया रानी बाग जयपुर- 4 पर्यटक
  • विद्याधर बाग जयपुर- 0 पर्यटक
  • ईसरलाट- 8 पर्यटक
  • अजमेर- 50 पर्यटक
  • अलवर- 83 पर्यटक
  • उदयपुर- 4 पर्यटक
  • चित्तौड़गढ़- 61 पर्यटक
  • पाली- 0 पर्यटक
  • कोटा- 6 पर्यटक
  • झालावाड़- 8 पर्यटक
  • गागरोन फोर्ट- 21 पर्यटक
  • सुखमहल बूंदी- 29 पर्यटक
  • रानी जी की बावड़ी बूंदी- 24 पर्यटक
  • 84 खंभों की छतरी- 12 पर्यटक
  • बूंदी- 30 पर्यटक
  • शाहपुरा भीलवाड़ा- 0 पर्यटक
  • माउंट आबू- 2 पर्यटक
  • पटवा हवेली जैसलमेर- 2 पर्यटक
  • किराडू का मंदिर- 2 पर्यटक

जयपुर. गुलाबी नगरी में फिर से पर्यटकों की रौनक दिखने लगी है. आमेर महल में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 1 जून से प्रदेश के सभी स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के भ्रमण के लिए सप्ताह में 4 दिन के लिए खोल दिए गए हैं. पहले 2 सप्ताह पर्यटकों का प्रवेश सुबह 9 बजे से 2 बजे निःशुल्क रखा गया है.

पर्यटक स्थलों पर बढ़ी सैलानियों की आवक

आमेर महल में पहले दिन 2 जून को 82 पर्यटक, 4 जून को 159 पर्यटक और 6 जून को 175 पर्यटक पहुंचे थे. वहीं रविवार को आमेर महल में 192 पर्यटक विजिट करने पहुंचे. आमेर महल में पहले सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर 608 देशी-विदेशी पर्यटकों ने विजिट किया. सरकार की गाइडलाइन पर पर्यटकों को सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें- प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

आमेर महल, जंतर-मंतर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ़ किले में एक साथ 5 पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है. प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया जा रहा है. राजधानी के सभी पर्यटन स्थलों पर कुल मिलाकर 540 सैलानियों ने विजिट किया. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में विभिन्न पर्यटक स्थलों पर 334 पर्यटकों ने भ्रमण किया.

पढ़ें- बूंदी डॉक्टर रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने डॉक्टर के कोटा स्थित घर में ली तलाशी

आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुरुआती दौर में 2 सप्ताह के लिए सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार के दिन आमेर महल को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. पहले 2 सप्ताह में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए एक साथ 5 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाता है. उसके 5 मिनट बाद दूसरे 5 पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. पर्यटकों के साथ ही महल स्टाफ के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.

देखे- कहां कितने पर्यटक पहुंचे

  • आमेर महल- 192 पर्यटक
  • जंतर मंतर- 49 पर्यटक
  • हवामहल- 79 पर्यटक
  • अल्बर्ट हॉल- 51 पर्यटक
  • नाहरगढ़ फोर्ट- 157 पर्यटक
  • सिसोदिया रानी बाग जयपुर- 4 पर्यटक
  • विद्याधर बाग जयपुर- 0 पर्यटक
  • ईसरलाट- 8 पर्यटक
  • अजमेर- 50 पर्यटक
  • अलवर- 83 पर्यटक
  • उदयपुर- 4 पर्यटक
  • चित्तौड़गढ़- 61 पर्यटक
  • पाली- 0 पर्यटक
  • कोटा- 6 पर्यटक
  • झालावाड़- 8 पर्यटक
  • गागरोन फोर्ट- 21 पर्यटक
  • सुखमहल बूंदी- 29 पर्यटक
  • रानी जी की बावड़ी बूंदी- 24 पर्यटक
  • 84 खंभों की छतरी- 12 पर्यटक
  • बूंदी- 30 पर्यटक
  • शाहपुरा भीलवाड़ा- 0 पर्यटक
  • माउंट आबू- 2 पर्यटक
  • पटवा हवेली जैसलमेर- 2 पर्यटक
  • किराडू का मंदिर- 2 पर्यटक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.