जयपुर. देश में कोरोना का दौर शुरू होते ही केंद्र सरकार की ओर से आरोग्य सेतु एप लांच किया गया. यह एप कोरोना सबंधित जानकारी उपलब्ध करवाता है. इस एप का मकसद यह है कि लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करना. एप लॉन्च होने के साथ ही देश में करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया और हाल ही में चिकित्सा विभाग ने यह दावा भी किया है कि इस एप के माध्यम से कुछ कोरोना जांच भी की गई है.
चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कुछ मामलों में आरोग्य सेतु एप काफी मददगार साबित हुआ है. वैसे तो लाखों लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है, लेकिन जब इस एप के माध्यस से किसी कोविड- 19 मरीज के बारे में जानकारी लगी है तो लोग खुद ही अपनी जांच करवाने के लिए आगे आए हैं.
कोविड- 19 मरीज के बारे में मिलती है जानकारी
आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के साथ ही इसमें कुछ सुझाव उपयोगकर्ता से मांगी जाते हैं, जिसमें उसके स्वास्थ्य की जानकारी भी शामिल है. यदि व्यक्ति में किसी तरह के कोरोना के लक्षण हैं तो अन्य लोगों को भी इस बारे में स्वत: ही जानकारी मिल जाती है. जिन्होंने अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड किया है और यह आपके आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित और इससे संबंधित लक्षण से ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी भी देता है.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL: मानसूनी बारिश के साथ बढ़ेगा कोरोना का खतरा
यह एप केंद्र सरकार की ओर से लांच किया गया था, इस एप के लॉन्च होते ही करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया. लेकिन प्रदेश में अब तक कितने लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया, इसका डेटा राज्य सरकार के पास मौजूद नहीं है. क्योंकि इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ केंद्र के पास ही मौजूद है.
कुछ मामलों में सामने आए मरीज
डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो उनकी टीम अलग-अलग स्थानों पर संक्रमित और सिंप्टोमेटिक मरीजों के परीक्षण कर रही है, लेकिन पांच प्रतिशत मामले ऐसे भी सामने आए. जहां लोगों ने इस आरोग्य सेतु एप के माध्यम से जानकारी मिलने पर अपनी कोरोना जांच करवाई. उनका कहना है कि जिस भी व्यक्ति ने यह एप डाउनलोड की और यदि वह किसी पॉजिटिव के संपर्क में आया. ऐसे में यदि एप द्वारा उसे पता चला तो उसने तुरंत चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और इस बारे में जानकारी दी. ऐसे में कुछ टीमें ऐसे क्षेत्र में भी भेजी गईं, जहां इस तरह के लक्षण देखने को मिले.
कैसे काम करता है आरोग्य सेतु एप?
आरोग्य सेतु एप के माध्यम से सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि आपमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं, इसे लेकर एप में सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट का फीचर है, जिसके ऑप्शन में जाने के बाद एप आपसे कुछ सेहत संबंधी सवाल पूछेगा. उसके जवाब देकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं. वहीं केंद्र सरकार की आरोग्य सेतु एप की तर्ज पर राजस्थान सरकार ने भी कोरोना के रोकथाम के लिए राज्य सरकार के आधिकारिक मोबाइल एप राज कोविड इन्फो लांच की. इस एप के माध्यम से कोरोना महामारी संबंधित सूचनाएं, दिशा-निर्देश, स्वास्थ्यशाला और राज्य संबंधी आंकड़े हॉस्पिटल की जानकारी और हेल्पलाइन विवरण समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई है.