ETV Bharat / city

विपक्ष की सीट पर बैठकर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा- राजस्थान में पॉलीटिकल टूरिज्म बढ़ाने की कर रहे कवायद - सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा

राजस्थान विधानसभा में उस समय रोचक नजारा देखने को मिला, जब पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह विपक्ष सीट पर जा बैठे. उस दौरान उन्होंने कहा कि अब वे राजस्थान में पॉलिटिकल टूरिज्म को बढ़ाने की कवायद कर रहे हैं.

जयपुर की खबर, jaipur news
राजस्थान विधानसभा में चले व्यंगात्मक टिप्पणियों के बाण
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उस समय गुरुवार को एक रोचक नजारा देखने को मिला, जब पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह विपक्ष की सीट पर जा बैठे और वहां से माइक में उन्होंने यह कह डाला कि अब वे राजस्थान में पॉलिटिकल टूरिज्म को बढ़ाने की कवायद कर रहे हैं. यह घटनाक्रम सदन में चल रही पर्यटन और सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान हुआ. इस दौरान कई व्यंगात्मक टिप्पणियों के बाण चलाए गए.

राजस्थान विधानसभा में चले व्यंगात्मक टिप्पणियों के बाण

दरअसल, सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को पेश करने के लिए खड़े हुए. इस दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के पास पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह जाकर बैठ गए और यह दोनों नेता आपस में चर्चा कर रहे थे तो जोशी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उपनेता जी सदन की गरिमा का ध्यान रखें.

पढ़ें- जयपुरः कक्षा 10वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू, सरल पेपर से बच्चों के खिले चेहरे

इस पर राठौड़ ने खड़े होकर अपने पास बैठे मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप यह जुगलबंदी, प्यार और मोहब्बत देख रहे हैं ना, यहा बात कहां तक जाएगी, यह तो समय ही बताएगा. ऐसे में बीच में दखल देते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम एक नया टूरिज्म ऐड करने जा रहे है, जिसका नाम पॉलीटिकल टूरिज्म हैं.

विश्वेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा विधायक सुबह से मुझे इधर बुला रहे थे. अब मैं इधर आ गया हूं, इन सब को उधर आमंत्रित करने के लिए. इस पर सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि आप पर्यटन मंत्री है और प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आपको जो भी कुछ प्रयास करना है, आप करें.

पढ़ें- जयपुर: एड्स कंट्रोल बिल्डिंग में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

इस पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम राजस्थान में पॉलिटिकल टूरिज्म जरूर बढ़ाएंगे. इस दौरान सदन में मौजूद सदस्यों की हंसी छूट गई और सदन ठहाकों से गूंज उठा. इससे पहले गुरुवार को अनुदान मांगों पर बोलते हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पर भैरव जी का नाम लेते हुए कई व्यंगात्मक टिप्पणियां की थी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उस समय गुरुवार को एक रोचक नजारा देखने को मिला, जब पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह विपक्ष की सीट पर जा बैठे और वहां से माइक में उन्होंने यह कह डाला कि अब वे राजस्थान में पॉलिटिकल टूरिज्म को बढ़ाने की कवायद कर रहे हैं. यह घटनाक्रम सदन में चल रही पर्यटन और सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान हुआ. इस दौरान कई व्यंगात्मक टिप्पणियों के बाण चलाए गए.

राजस्थान विधानसभा में चले व्यंगात्मक टिप्पणियों के बाण

दरअसल, सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को पेश करने के लिए खड़े हुए. इस दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के पास पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह जाकर बैठ गए और यह दोनों नेता आपस में चर्चा कर रहे थे तो जोशी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उपनेता जी सदन की गरिमा का ध्यान रखें.

पढ़ें- जयपुरः कक्षा 10वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू, सरल पेपर से बच्चों के खिले चेहरे

इस पर राठौड़ ने खड़े होकर अपने पास बैठे मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप यह जुगलबंदी, प्यार और मोहब्बत देख रहे हैं ना, यहा बात कहां तक जाएगी, यह तो समय ही बताएगा. ऐसे में बीच में दखल देते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम एक नया टूरिज्म ऐड करने जा रहे है, जिसका नाम पॉलीटिकल टूरिज्म हैं.

विश्वेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा विधायक सुबह से मुझे इधर बुला रहे थे. अब मैं इधर आ गया हूं, इन सब को उधर आमंत्रित करने के लिए. इस पर सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि आप पर्यटन मंत्री है और प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आपको जो भी कुछ प्रयास करना है, आप करें.

पढ़ें- जयपुर: एड्स कंट्रोल बिल्डिंग में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

इस पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम राजस्थान में पॉलिटिकल टूरिज्म जरूर बढ़ाएंगे. इस दौरान सदन में मौजूद सदस्यों की हंसी छूट गई और सदन ठहाकों से गूंज उठा. इससे पहले गुरुवार को अनुदान मांगों पर बोलते हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पर भैरव जी का नाम लेते हुए कई व्यंगात्मक टिप्पणियां की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.