ETV Bharat / city

खाटू श्याम मंदिर के पास दुकानों की भूमि आवंटन मामले में बहस पूरी - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित सात दुकानों की जमीन आवंटन से (Argumen completed in the land allotment case) जुड़े विवाद के 34 साल से लंबित मामले में पक्षकारों की बहस पूरी हो गई. राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला बाद में देना तय किया है.

land allotment case of shops,  Khatu Shyam temple
दुकानों की भूमि आवंटन मामले में बहस पूरी.
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 11:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित सात दुकानों की जमीन आवंटन से (Argumen completed in the land allotment case) जुड़े विवाद के 34 साल से लंबित मामले में गुरूवार को पक्षकारों की बहस पूरी होने के बाद फैसला बाद में देना तय किया. जस्टिस सुदेश बंसल ने यह निर्देश राधेश्याम की अपील पर दिया.

अपील में कहा कि उन्होंने दुकानों की जमीन को ग्राम पंचायत से नीलामी में खरीदा था. वह चौक व रास्ते का भाग नहीं है. वहीं दूसरे पक्षकार मालीराम व अन्य का कहना था कि ग्राम पंचायत ने जमीन का गलत तरीके से बेचान किया है. यह जमीन चौक व रास्ते की ही थी. ग्राम पंचायत को जमीन बेचने का अधिकार ही नहीं था, लेकिन फिर भी उसने चौक व रास्ते की जमीन को दुकानों के लिए बेच दिया. निचली कोर्ट ने भी चौक व रास्ते की जमीन को दुकानों के लिए बेचने को गलत माना है. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला बाद में देना तय किया. बता दें कि पक्षकारों ने इस मामले में 1976 में निचली कोर्ट में दावा किया था. मालूम हो की हाल ही में खाटू श्याम मंदिर के पट खुलने के दौरान मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हुई थी.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित सात दुकानों की जमीन आवंटन से (Argumen completed in the land allotment case) जुड़े विवाद के 34 साल से लंबित मामले में गुरूवार को पक्षकारों की बहस पूरी होने के बाद फैसला बाद में देना तय किया. जस्टिस सुदेश बंसल ने यह निर्देश राधेश्याम की अपील पर दिया.

अपील में कहा कि उन्होंने दुकानों की जमीन को ग्राम पंचायत से नीलामी में खरीदा था. वह चौक व रास्ते का भाग नहीं है. वहीं दूसरे पक्षकार मालीराम व अन्य का कहना था कि ग्राम पंचायत ने जमीन का गलत तरीके से बेचान किया है. यह जमीन चौक व रास्ते की ही थी. ग्राम पंचायत को जमीन बेचने का अधिकार ही नहीं था, लेकिन फिर भी उसने चौक व रास्ते की जमीन को दुकानों के लिए बेच दिया. निचली कोर्ट ने भी चौक व रास्ते की जमीन को दुकानों के लिए बेचने को गलत माना है. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला बाद में देना तय किया. बता दें कि पक्षकारों ने इस मामले में 1976 में निचली कोर्ट में दावा किया था. मालूम हो की हाल ही में खाटू श्याम मंदिर के पट खुलने के दौरान मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हुई थी.

Last Updated : Sep 1, 2022, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.