जयपुर. प्रदेश की जनता के काम समय पर हों, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अधिकारियों से चर्चा करते हैं. उन्होंने प्रभारी सचिवों को लगातार दौरे करने के निर्देश दे रखे हैं. इस सब के बावजूद भी जहां सीएम गहलोत खुद बैठते हैं, वहां के कर्मचारी सीट पर टिक ही नहीं पाते हैं. जिसके कारण दूरदराज से आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.
कई बार तो अधिकारी भी कर्मचारियों को फाइलों के लिए ढूंढ़ते रहते हैं, लेकिन कर्मचारी सीट पर बैठने के बजाय बाहर घूमते रहते हैं. कर्मचारियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासनिक सुधार विभाग एसीएस ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर सचिवालय रजिस्ट्रार और सुरक्षा उप सचिव को पाबंद करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा है, कि कर्मचारी 1.30 से 2 बजे के अलावा बाहर घूमते पाए जाएं तो उन्हें बुलाकर उनके विभाग में बैठाया जाए. जिससे सीएम अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप गुड गवर्नेंस देने की दिशा में काम हो सके.
पढ़ें. सांसद दीया कुमारी ने की गडकरी से मुलाकात, ब्यावर गोमती फोरलेन निर्माण को मिली स्वीकृति
आर वेंकटेश्वरन ने कर्मचारियों की लापरवाही पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, कि कर्मचारी लंच समय के अलावा अशोक उद्यान, चाय कैंटीन, सरस पार्लर, एसएसओ भवन, एटीएम के पास, गट्टों और गांधी मैदान में बैठकर टाइम पास करते हैं. उन्होंने कहा, कि अब कोई कर्मचारी घूमते मिला तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, पहले भी सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद सचिवालय में कर्मचारियों ने समय पर आना जाना शुरू कर दिया था. पहले भी प्रशासनिक विभाग ने सभी विभागों को चिट्ठी लिख समय पर काम निपटाने और सीट पर बैठने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके सचिवालय कर्मचारी सीट पर नही बैठते. इसका खामियाजा दूर दराज से फरियाद लेकर आये लोगों को भुगतना पडता है.