जयपुर. प्रदेश के विकास प्राधिकरण की सोमवार को भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की बैठक आयोजित हुई. जिसमें 3 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही जेडीए की विजिलेंस टीम की जेसीबी और लोखंडा मशीन जोन 5 और जोन 9 में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर चली.
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 5 क्षेत्राधिकार गुर्जर की थड़ी के पास कटेवा नगर में जीरो सेट बैक पर तीन मंजिला पूर्ण और चौथी मंजिल आंशिक निर्माण की बिल्डिंग में रोड सीमा में निर्मित बालकनी और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. इसे लेकर जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के पहले नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया था और समय-समय पर अवैध निर्माण में प्रयुक्त औजार-उपकरणों को जब्त भी किया गया था.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस की ताकत पर भारी पड़ेगी जन भावनाएं: केंद्रीय मंत्री
बावजूद इसके निर्माणकर्ता द्वारा मौके पर अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया. जिसे सोमवार को लोखंडा मशीन और जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया. वहीं जोन 9 के क्षेत्राधिकार जगतपुरा कुसुम विहार में 30 फीट रोड सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण किए गए थे. जिसपर राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से इस अवैध निर्माण को हटाते हुए रोड को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया.
उधर, भवन मानचित्र समिति बिल्डिंग प्लान की बैठक में 3 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में आमेर तहसील के ग्राम मोठू का बास में प्रस्तावित वेयर हाउस के भवन मानचित्र का अनुमोदन किया गया. वहीं, सांगानेर तहसील के ग्राम जिरोता में आशादीप किंग्स कोर्ट के संशोधित भवन मानचित्र का अनुमोदन किया. इसके अलावा सांगानेर तहसील की ही ग्राम खटवाड़ा के उप विभाजित भूखंड पार्ट-1 वन के भवन मानचित्र का अनुमोदन किया गया.