जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर और लेक्चरर को दुष्कर्म और बच्चों को मारने की धमकी देने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने निरुद्ध किया है. जयपुर के गांधी नगर थाना पुलिस ने हिसार से आरयू के महिला स्टाफ को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए परेशान करने वाले छात्र को गिरफ्तार किया. वहीं इसके बाद अब जयपुर पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों से भी एक अपील की है.
जयपुर डीसीपी ईस्ट, राहुल जैन ने परिजनों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर निगरानी और उनपर ध्यान रखे. जयपुर पुलिस द्वारा परिजनों को उनके बच्चों पर निगरानी रखने और इंटरनेट पर उनका बच्चा क्या चीज देख रहा है और क्या सीख रहा है. इस पर ध्यान देने को लेकर अपील की है.
दरअसल, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के बेटे को राजस्थान यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए परेशान करने के आरोप में पुलिस ने निरुद्ध किया है. सिरफिरे छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने इंटरनेट पर ही यह जानकारी प्राप्त की थी कि किस तरह से कॉल स्पूफिंग की जाती है और इंटरनेट के जरिए कॉल किया जाता है.
छात्र इस हरकत चीज की भनक छात्र के परिजनों को भी नहीं थी. इस चीज को ध्यान में रखते हुए जयपुर पुलिस ने परिजनों से उनके बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है. इसके साथ ही इस तरह की टेक्निक के बारे में जानकारी रखने वाले छात्रों से देश हित में कार्य करने की अपील भी जयपुर पुलिस ने की है.