ETV Bharat / city

जयपुर: पूर्व पार्षद की मौत के बाद 8 डॉक्टरों पर गिरी गाज, राजनीतिक दबाव में कार्रवाई का आरोप

author img

By

Published : May 31, 2020, 3:27 PM IST

जयपुर में 8 चिकित्सकों को एपीओ करना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस कार्रवाई के विरोध में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उतर आया है. रविवार को आक्रोशित नर्सेज सांगानेरी गेट स्थित अस्पताल पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. बता दें कि पूर्व पार्षद रुखसाना मंसूरी की 25 मई को सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल में मौत हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों को एपीओ कर दिया गया था.

राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, Rajasthan Nursing Association protested
राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

जयपुर. शहर के सांगानेरी गेट स्थित एक महिला अस्पताल में पूर्व पार्षद रुखसाना मंसूरी की मौत हो गई थी. जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से अस्पताल के 8 चिकित्सकों को एपीओ कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन इसके विरोध में उतर गई है और राजनीतिक दबाव के चलते चिकित्सकों को हटाने का आरोप लगाया है.

पूर्व पार्षद रुखसाना मंसूरी की 25 मई को सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल में मौत हो गई थी. दरअसल प्रसव पीड़ा होने के चलते रुखसाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

पूर्व पार्षद की मौत के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई और 8 चिकित्सकों को एपीओ कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी देने के आदेश जारी कर दिए गए.

इस कार्रवाई के विरोध में अब राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उतर गया है. रविवार को आक्रोशित नर्सेज सांगानेरी गेट स्थित अस्पताल पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. एसोसिएशन का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

पूरे मामले को लेकर आक्रोशित नर्सेज ने सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर आशा वर्मा से वार्ता की और इस एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया. जिसके बाद अधीक्षक आशा वर्मा ने नर्सिंगकर्मियों को आश्वासन दिया और कहा कि वह मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन से बातचीत करेगी और किसी भी चिकित्सक पर गलत कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी.

जयपुर. शहर के सांगानेरी गेट स्थित एक महिला अस्पताल में पूर्व पार्षद रुखसाना मंसूरी की मौत हो गई थी. जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से अस्पताल के 8 चिकित्सकों को एपीओ कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन इसके विरोध में उतर गई है और राजनीतिक दबाव के चलते चिकित्सकों को हटाने का आरोप लगाया है.

पूर्व पार्षद रुखसाना मंसूरी की 25 मई को सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल में मौत हो गई थी. दरअसल प्रसव पीड़ा होने के चलते रुखसाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

पूर्व पार्षद की मौत के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई और 8 चिकित्सकों को एपीओ कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी देने के आदेश जारी कर दिए गए.

इस कार्रवाई के विरोध में अब राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उतर गया है. रविवार को आक्रोशित नर्सेज सांगानेरी गेट स्थित अस्पताल पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. एसोसिएशन का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

पूरे मामले को लेकर आक्रोशित नर्सेज ने सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर आशा वर्मा से वार्ता की और इस एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया. जिसके बाद अधीक्षक आशा वर्मा ने नर्सिंगकर्मियों को आश्वासन दिया और कहा कि वह मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन से बातचीत करेगी और किसी भी चिकित्सक पर गलत कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.