जयपुर. शहर के सांगानेरी गेट स्थित एक महिला अस्पताल में पूर्व पार्षद रुखसाना मंसूरी की मौत हो गई थी. जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से अस्पताल के 8 चिकित्सकों को एपीओ कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन इसके विरोध में उतर गई है और राजनीतिक दबाव के चलते चिकित्सकों को हटाने का आरोप लगाया है.
पूर्व पार्षद रुखसाना मंसूरी की 25 मई को सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल में मौत हो गई थी. दरअसल प्रसव पीड़ा होने के चलते रुखसाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
पढ़ेंः कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative
पूर्व पार्षद की मौत के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई और 8 चिकित्सकों को एपीओ कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी देने के आदेश जारी कर दिए गए.
इस कार्रवाई के विरोध में अब राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उतर गया है. रविवार को आक्रोशित नर्सेज सांगानेरी गेट स्थित अस्पताल पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. एसोसिएशन का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पढ़ेंः सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा
पूरे मामले को लेकर आक्रोशित नर्सेज ने सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर आशा वर्मा से वार्ता की और इस एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया. जिसके बाद अधीक्षक आशा वर्मा ने नर्सिंगकर्मियों को आश्वासन दिया और कहा कि वह मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन से बातचीत करेगी और किसी भी चिकित्सक पर गलत कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी.