जयपुर. आयकर विभाग ने तीन कारोबारी समूहों सिल्वर आर्ट ग्रुप, चोरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप पर छापे मारे. छापेमारी में तकरीबन 2000 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ है. इस दौरान बड़ी तादाद में एंटीक आइटम भी इनकम टैक्स ने बरामद किए हैं. कारोबारियों के पास से बरामद हुए एंटीक आइटम्स की जयपुर पुलिस अलग से जांच करेगी. कारोबारियों से किस प्रकार की एंटीक आइटम बरामद किए गए हैं, इसके बारे में जयपुर पुलिस इनकम टैक्स के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है.
पढ़ें: सबसे बड़ी IT रेड! आयकर विभाग को सुरंग में मिला खजाना, उजागर की 2000 करोड़ की अघोषित आय
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में कारोबारियों के पास से जो एंटीक आइटम बरामद हुए हैं उन्हें कहां से प्राप्त किया गया है, इसके बारे में जयपुर पुलिस जांच कर रही है. इसके साथ ही जांच में यह बात भी सामने आई है कि कारोबारियों ने एंटीक आइटम विदेश में भी बेचे हैं जो कि गैरकानूनी है. एंटीक आइटम को भारत से बाहर बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कारोबारियों के खिलाफ अलग से जांच करेगी.
इस पूरे प्रकरण में आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही जयपुर पुलिस प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाएगी. एंटीक आइटम की जांच करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा. जिसमें एंटीक आइटम के बारे में जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा.