जयपुर. बिटिया जीवन में पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है, खूब मन लगाकर पढ़ो और आगे बढ़ो. तुम्हारी पढ़ाई के लिए जिला प्रशासन की ओर से संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. यह बात कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुर कलेक्टर की ओर से गोद ली हुई बेटी अमिता टांक से कही.
जयपुर कलेक्टर का पद संभालने के बाद कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पहली बार गोद ली हुई बेटी अमिता टांक से मुलाकात की. इस दौरान अमिता ने कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की पैर छुए. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि खूब पढ़ो और आगे बढ़ो. दीपावली के अवसर पर अंतर सिंह मेहरा ने अमिता टांक को नए कपड़े, मिठाई, किताब और एक डिक्शनरी भी भेंट की. नेहरा ने कहा कि यह वह डिक्शनरी को रोजाना पढ़े.
अमिता टांक शुक्रवार को धनतेरस पर जिला कलेक्टर से मिलने उनके चेंबर में पहुंची थी. अमिता से बात कर कलेक्टर ने उसके पढ़ाई, शौक और आवश्यकताओं के बारे में पूरी जानकारी ली. कलेक्टर नेहरा ने अमिता से कहा कि जितना मेहनत करोगी जीवन में उतना ही अच्छा परिणाम आपको मिलेगा. अमिता ने अपने कलेक्टर पापा से वादा किया कि वह खूब मन लगाकर पढ़ेगी.
ये पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम में भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगी, ना खाऊंगी और ना ही खाने दूंगी: महापौर सौम्या गुर्जर
वहीं इस दौरान नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को अमिता से संपर्क में रहने और उसका ध्यान रखने को कहा है. नेहरा ने अमिता को रोजाना एक पेज डिक्शनरी का पढ़ने की सलाह दी, ताकि उसके पास एक समृद्ध शब्दावली उपलब्ध हो सके. साथ ही नेहरा ने अमिता को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
वहीं अमिता ने भी अपने कलेक्टर पापा को दीपावली की शुभकामनाएं दी. अमिता ने कहा कि वह कलेक्टर पापा से मिलकर बहुत खुश है. उन्होंने वादा भी किया है कि, वह हॉस्टल में अक्सर उनसे मिलने आएंगे. वर्तमान में अमिता गांधीनगर गर्ल्स स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रही है. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दक्षिण जीएल शर्मा, गरिमा हेल्प लाइन की प्रभारी लक्ष्मी भी मौजूद रही.