जयपुर. सीजीएसटी ने आठवें आरोपी केवल चंद जैन को गिरफ्तार कर आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को 8 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. सीजीएसटी के कमिश्नर सीपी गोयल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सभी आठों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इनवॉइस जारी करके आईटीसी क्लेम का लाभ उठाया था. सीजीएसटी अधिकारियों के मुताबिक तीन दिन पहले करीब 90 करोड़ रुपए के जीएसटी कर चोरी के मामले में सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें फरार चल रहे आठवे आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया. फिलहाल, सीजीएसटी की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: चूरू: एक ही नंबर की दो बसें, मामला उजागर होने के चार घंटे बाद भी नहीं हुई कारवाई
जयपुर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ो और इनाम पाओ की मुहिम शुरू की है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने मुहिम की शुरुआत की है. गंभीर मामलों में फरार चल रहे बदमाशों को दबोचने के लिए मुहिम शुरू की गई है. बदमाशों को दबोचने वाले पुलिसकर्मियों को मार्किंग मिलेगी. मार्किंग के आधार पर पुलिस कर्मियों को रिवॉर्ड दिया जाएगा. एक थाने के वांछित आरोपियों को अब दूसरा थाना भी गिरफ्तार कर सकेगा. इससे बदमाशों और पुलिस का गठजोड़ भी समाप्त होगा. लूट, हत्या, मारपीट और डकैती से जुड़े करीब 158 बदमाश चिन्हित किए गए हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए जयपुर नॉर्थ जिले के सभी थाना अधिकारियों को टास्क दिया गया है.
किसी भी थाने के केस से जुड़े आरोपी को अब कोई भी पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर सकेगा. मुहिम के बाद सभी थाना अधिकारियों में कंपटीशन शुरू हो गया है. मुहिम की शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है. एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और सुमित गुप्ता पूरे अभियान की मानिटरिंग कर रहे हैं.