जयपुर. राजधानी में रविवार को PWD इंजीनियर एसोसिएशन की सालाना साधारण बैठक का आयोजन हुआ. यह आयोजन इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में हुआ. इस सालाना साधारण बैठक में प्रदेशभर से PWD इंजीनियरों ने भाग लिया. हालांकि, इस बैठक में सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी इंजीनयर भी शामिल हुए और अपनी बात सबके सामने रखी.
बता दें, इस बैठक में कई बातें निकल कर सामने आई. जिसमें सबसे प्रमुख बात सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का अपग्रेडेशन नहीं होने के चलते प्रमोशन रुकने की बात सामने आई. वहीं, प्रमोशन अटकने के कारण पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों में भारी रोष की बात भी सामने आई है.
पीडब्ल्यूडी इंजीनयर एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष विकास दीक्षित ने बताया कि सालाना साधारण सभा की बैठक में जो भी समस्या सामने आएगी, उसका ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजा जाएगा. वहीं, दीक्षित ने 200 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती पर सरकार की सहमति होने के बाद सरकार का और पीडब्ल्यूडी मंत्री सचिन पायलट का आभार जताया. इसके साथ ही सिविल इलेक्ट्रिकल कैडर का सेपरेशन करने पर भी मंत्री पायलट और एसीएस वीनू गुप्ता का आभार जताया.
यह भी पढ़ें : वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
वहीं, विकास दीक्षित ने कहा कि पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के अपग्रेडेशन की फाइल को कई दिनों से रोका हुआ है. अपग्रेडेशन ना होने से कई इंजीनियरों का प्रमोशन रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि अन्य विभागों में अपग्रेडेशन हो चुका है. जिसके चलते पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि मुख्य अभियंता अनूप कुलश्रेष्ठ को हमने सभा में बुलाया था लेकिन वह आए नहीं. ऐसा लगता है कि उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया. दीक्षित ने मुख्य अभियंता पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही अपग्रेडेशन की फाइल 20 दिन से रोकी हुई है और हम उनके पास जाते हैं तो भी बदतमीजी से बात करते हैं. साथ ही कहते हैं कि हमसे गन प्वाइंट पर काम कराओगे क्या?
यह भी पढ़ें : अजमेरवासी अब व्हाट्सएप पर कर सकेंगे अपराधों की शिकायत
सोमवार को होगा अध्यक्ष का चुनाव
दरअसल, PWD इंजीनियर एसोसिएशन का चुनाव 12 अगस्त सोमवार को होगा. वहीं, अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन भरे गए हैं. पीडब्ल्यूडी इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश गुप्ता और नीरज जैन अपना नामांकन दाखिल हुआ है. सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा इसके बाद मतगणना की जाएगी.